बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौर पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक हुआ भव्य स्वागत - President on Bihar tour

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए हैं. वे पटना में तीन दिनों तक रहेंगे. वो गुरुवार को विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. शुक्रवार को पटना सहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर जाएंगे. इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस अलर्ट मोड पर है.

President Ram Nath Kovind Bihar visit
President Ram Nath Kovind Bihar visit

By

Published : Oct 20, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 5:57 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) का आयोजन 21 अक्टूबर को होगा. इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पटना पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट मौजूद रहे. सभी ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, भवन निर्माण मंत्री नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सभी नेताओं ने राष्ट्रपति के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

पचना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठीक 4 साल बाद एक बार फिर बिहार आए हैं. जिनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई. राष्ट्रपति बिहार की धरती पर 45 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के साथ महावीर मंदिर और पटना साहिब में मत्था भी टेकेंगे. मिनट टू मिनट महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.

21 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे विधानसभा के लिए राजभवन से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर निकलेंगे और 10 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर कैंपस में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगाएंगे और महामहिम के हाथों महाबोधि के पौधे का रोपण भी कराया जाएगा, जो बिहार विधानसभा के लिए अलग पहचान बनेगा.

देखें वीडियो

21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे वह बिहार विधानसभा से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं, शाम साढ़े 7 बजे देश रत्न मार्ग पर राष्ट्रपति के स्वागत में बिहार विधानसभा की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके बाद महामहिम रात में 9 बजकर 10 मिनट पर राजभवन में विश्राम के लिए पहुंच जाएंगे.

वहीं, 22 अक्टूबर को महामहिम सुबह 8 बजे राजभवन से महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट तक महावीर हनुमान का दर्शन-पूजन करेंगे. महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएंगे और वहां लगभग 20 मिनट तक रहेंगे. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद महामहिम 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंच जाएंगे. दिन में 9 बजकर 25 मिनट से दिन में 11 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है.

22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 5 मिनट में काफिला एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11.15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान कर जाएंगे. दिन में एक बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा लगाव रहा है, क्योंकि राज्य के सर्वोच्च पद से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा उन्होंने बिहार से ही की है. वो जब बिहार के राज्यपाल थे, तब उनके एनडीए की तरफ से उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई थी. जिसका महागठबंधन में रहते हुए भी नीतीश कुमार ने स्वागत किया था और घोषणा होने के तुरंत बाद वो फूल लेकर राज्यपाल आवास पहुंच गए थे. तब नीतीश कुमार ने महागठबंधन में रहते हुए भी अपनी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन किया था. रामनाथ कोविंद ने राज्य के सर्वोच्च पद से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा बिहार से ही पूरी की है.

रामनाथ कोविंद राज्यपाल रहते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी राजभवन और सरकार के रिश्ते को सहज बनाए रखा. यही वजह रही थी कि नीतीश कुमार उनका सम्मान करते रहे . बिहार से जाते जाते रामनाथ कोविंद बस इतना ही कहा था कि मैं इस समय कुछ और नहीं कहूंगा, ये बिहार की धरती का कमाल है. मैं बिहार के विकास की कामना करता हूं और यहां के लोगों को बधाई देता हूं.

एक क्लिक में इसे भी पढ़ें:

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें:भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

इसे भी पढ़ें:शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें:बोले अशोक चौधरी- बिहार विस में बनेगा अशोक स्तंभ, शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

Last Updated : Oct 20, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details