बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति कोविंद ने विधानसभा परिसर में लगाया महाबोधि वृक्ष का 'शिशु पौधा'

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिये राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचे. उनके आगमन को लेकर विधानसभा के आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पढ़िये पूरी खबर..

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

By

Published : Oct 21, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 12:04 PM IST

पटना:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बिहार में हैं. आज बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly Bhawan) के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति विधानसभा परिसर पहुंचे हैं. जहां राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किय. राष्ट्रपति ने इस दौरान विधानसभा परिसर में महाबोधि वृक्ष का शिशु पौधा लगाया. राष्ट्रपति ने शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का भी शिलान्यास किया.

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की ओर से विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रपति जब तक विधानसभा के अंदर रहेंगे, तब तक के लिए हार्डिंग रोड सहित कई रोड जो विधानसभा को जोड़ता है, उसे पूरी तरह से बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार बिहार पहुंचे रामनाथ कोविंद, जमकर हुआ स्वागत

इससे पहले राष्ट्रपति विधानसभा के लिए राजभवन से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर निकले और 10 मिनट बाद 10: 50 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर कैंपस में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगाए. महामहिम के हाथों महाबोधि के पौधे का भी रोपण किया गया. जो बिहार विधानसभा के लिए अलग पहचान बनेगा.

देखें वीडियो

राष्ट्रपति का कार्यक्रम:

इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति का मंच पर आगमन होगा. 11:12 बजे दीप प्रज्वलन होगा. 11:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा स्वागत भाषण देंगे. 11:25 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन होगा. 11:28 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा. 11:38 मिनट पर राज्यपाल फागू चौहान का संबोधन होगा और 11 बजकर 46 मिनट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का उद्घाटन संबोधन होगा. 11 बजकर 56 मिनट पर धन्यवाद ज्ञापन होगा. 11:58 बजे राष्ट्रधुन होगा. जिसके बाद 12 बजे राष्ट्रपति बिहार विधान सभा परिसर से प्रस्थान करेंगे.

बता दें कि रामनाथ कोविंद ऐसे राष्ट्रपति हैं जो बिहार विधान सभा को पहली बार राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों रूप में सदस्यों को संबोधित करेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल के रूप में भी यहां पर कार्य कर चुके हैं. राष्ट्रपति के सुरक्षा में 10 बड़े अधिकारी, 150 मजिस्ट्रेट, 300 पुलिस पदाधिकारी और 1000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. कल राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा और हनुमान मंदिर में भी जाकर दर्शन करेंगे. इसको लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पटना जंक्शन के परिसर में जो पार्किंग था, उसे 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. 22 अक्टूबर को महामहिम सुबह 8 बजे राजभवन से महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट तक महावीर हनुमान का दर्शन-पूजन करेंगे. महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएंगे और वहां लगभग 20 मिनट तक रहेंगे. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद महामहिम 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंच जाएंगे.

दिन में 9 बजकर 25 मिनट से दिन में 11 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है. 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 5 मिनट में काफिला एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11.15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान कर जाएंगे. दिन में एक बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कल से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं रामनाथ कोविंद, एक क्लिक में जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Last Updated : Oct 21, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details