बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग का CM नीतीश पर आरोप- राजनीतिक द्वेष में जमुई मेडिकल कॉलेज का टेंडर किया जा रहा रद्द - बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. चिराग ने लेटर के जरिये आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राजनीतिक द्वेष के कारण विकास में बाधा लगा रहे हैं.

Chirag wrote a letter to nitish
Chirag wrote a letter to nitish

By

Published : Feb 6, 2021, 1:31 PM IST

पटना:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकरगंभीर आरोपलगाये हैं. चिराग ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने जमुई मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टेंडर प्रक्रिया को दो बार कैंसिल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह राजनीतिक द्वेष और भ्रष्टाचार है.

चिराग ने सीएम को लिखा पत्र
पत्र के माध्यम से चिराग पासवान ने कहा कि जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के बेला में अथक प्रयास के बाद केंद्र सरकार से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पास हुआ था. लेकिन मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने वाली एजेंसी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दो बार टेंडर निकालने के बाद भी उक्त टेंडर को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

'बिहार में स्वीकृत अन्य मेडिकल कॉलेज जो जमुई मेडिकल कॉलेज के साथ स्वीकृत हुए थे. उनमें कार्य प्रगति पर है. मेरी समझ से परे है कि क्यों बार-बार टेंडर करवाया जाता है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद रद्द कर दिया जाता है.'- चिराग पासवान, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

'क्यों बार-बार टेंडर करवाया जाता है'
इस लेटर के जरिये चिराग ने नीतीश पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कई सवाल पूछे हैं. उनका कहना है कि कई बार टेंडर रद्द होने के पीछे भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीतिक द्वेष की भावना नजर आती है.

हार की समीक्षा
साथ ही चिराग पासवान अपने निजी आवास बोरिंग रोड श्री कृष्णा पुरी में लोजपा के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के उम्मीदवारों के साथ हार की समीक्षा भी कर रहे हैं. वहीं शाम 7:00 बजे लोजपा के 15 सदस्य दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में नवनिर्वाचित 15 सदस्य दल के सदस्य शामिल होंगे और लोजपा की क्या कुछ आगे की रणनीति होगी इस पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details