पटनाः क्षत्रीय सेवा महासंघ के अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महासंघ ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने का ऐलान किया था. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. महासंघ के अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर की गिरफ्तारी कंकड़बाग से की गई.
क्षत्रीय सेवा महासंघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी, CM आवास के सामने आत्मदाह का किया था ऐलान - cm nitish kumar
महासंघ के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आवास के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम आवास के पास फायर बिग्रेड के साथ दंगा निरोधी वाहन भी तैनात किया गया है. साथ ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह
महासंघ के अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि पटना में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाएगी. साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की बात भी कही थी. धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि नीतीश कुमार अपना वादा पूरा नहीं कर पाए. इसी को लेकर हम आज मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने वाले थे.
'पूरा करना होगा वादा'
धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि आज मेरी गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन विभिन्न मांगों को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी क्षत्रीय सेवा महासंघ पूरे बिहार में आंदोलन करती रहेगी. महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा किया है उन्हें पूरा करना होगा.