पटना:बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूबिहार आ चुकी हैं. राष्ट्रपति ने चौथे कृषि रोड मैप का औपचारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया है. पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने भाषण से बिहारवासियों के दिल को छू लिया.
पढ़ें- President Retirement Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- 'पद छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी'
'मैं भी बिहारी हूं- द्रौपदी मुर्मू':राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वैसे तो उड़ीसा की रहने वाली है लेकिन बिहार से भी उनका गहरा लगाव है. बिहार दौरे पर आईं द्रौपदी मुर्मू का बिहार प्रेम भी साफ-साफ देखने को मिला. बिहार के चौथे कृषि रोड मैप के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी के बीच आकर काफी प्रसन्नता हो रही है. राष्ट्रपति के तौर पर यह मेरी पहली यात्रा है लेकिन मैं बिहार और बिहार के लोगों और उनकी संस्कृति से भलीभांति परिचित हूं.
चौथे कृषि रोड मैप का औपचारिक तौर पर उद्घाटन "नीतीश कुमार मुझे बार-बार बिहार आने के लिए आग्रह करते हैं. बिहार मेरा राज्य है. मैं बार-बार बिहार आऊंगी. बिहार से मेरा पुराना रिश्ता है. मैं भी किसान की बेटी हूं. राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा करने के बाद मैं गांव जाकर खेती करना चाहती हूं."- द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
'नीतीश कुमार मुझे बुलाते रहते हैं.. बीच-बीच में आऊंगी..': द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखंड में मैं छह साल राज्यपाल रही. मैंने बिहार की जीवनशैली और संस्कृति को करीब से जाना है, महसूस किया है. मेरा गृह राज्य उड़ीसा भी ऐतिहासिक रूप से बिहार से जुड़ा हुआ है. मुझे लगता है कि मैं भी अपने को बिहारी कह सकती हूं. मैं बिहार को भी अपना राज्य मानती हूं. मुझे नीतीश कुमार जी अक्सर बुलाते रहते हैं इसलिए मैं बीच-बीच में यहां आऊंगी. मुझे जैविक कृषि के बारे में काफी कुछ जानना है.
'बिहार में भंडारण और बाजार की समस्या': कृषि रोड मैप उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जैविक खेती से उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जैविक खेती से किसानों के आय में इजाफा हुआ है. लोग को न्यूट्रिशन युक्त भोजन मिल रहा है. खेती और पशुपालन एक दूसरे का पूरक हैं.।बिहार में अधिकांश किसान सीमान्त किसान हैं. बिहार लीची के उत्पादन में अग्रणी है. बिहार भंडारण और बाजार की समस्या से जूझ रहा है.
'किसानों की बढ़ेगी आय':किसानों के लिए अगर भंडारण की व्यवस्था हो जाए और बाजार मिल जाए तो उनकी आय में वृद्धि हो सकती है. बिहार विकास की राह में आगे बढ़ रहा है. मैं नवरात्रि और दशहरा की आप सभी को बधाई देती हूं. ये हमारे बहुत से त्यौहारों में से एक सबसे बड़ा त्यौहार है.