बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:40 PM IST

डिजाइन इमेज

नई दिल्ली/पटना:दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की सीनियर नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया है. वो लगातार तीन बार प्रदेश की सीएम रही थी. 81 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके शोक जताया और उनको श्रद्धांजलि दी.

नेताओं के ट्वीट

राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति का ट्वीट 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द'

पीएम ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शीला दीक्षित के निधन दुख प्रकट किया है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वो एक गर्म और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थी. उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. राहुल गांधी का ट्वीट 'मुझे कांग्रेस पार्टी की एक प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा, जिनके साथ मैंने एक करीबी व्यक्तिगत बंधन साझा किया था.उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्हें उन्होंने इस दुख की घड़ी में निस्वार्थ भाव से 3 टर्म सीएम के रूप में सेवा दी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details