बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लोगों का प्यार कभी नहीं भूल सकता, उनका स्नेह सुखद स्मृतियों में है  : राष्ट्रपति कोविंद - सीएम

107वें बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम नीतीश कुमार समेत पूरा देश बिहार वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दे रहा है.

ramnath kovind

By

Published : Mar 22, 2019, 2:58 PM IST


बिहार के लोगों का प्यार कभी नहीं भूल सकता, उनका स्नेह सुखद स्मृतियों में है : राष्ट्रपति कोविंद

पटना: आज बिहार अपनी 107वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज से 107 साल पहले 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर बिहार राज्य की स्थापना की गई थी. इसके चलते बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे देश से बिहार वासियों को शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किये जा रहे हैं.

देश के पहले व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई संदेश देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. बिहार के लोगों की गर्मजोशी और उनका स्नेह मेरी सुखद स्मृतियों का हिस्सा है. मेरी कामना है कि इस राज्य का भविष्य सफलता और समृद्धि से भरा-पूरा हो.

वहीं पीएमनरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है

इन्होंने भी दी बधाई
बधाईयों के क्रम में विभिन्न राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर बधाई संदेश दिए.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया शुभकामना संदेश

असम के सीएम सर्वानंद सोनेवाल ने भी ट्वीट कर बिहारवासियों और सीएम नीतीश कुमार को बधाई.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दी बधाई

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details