पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समक्ष आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Climate Change Department) ने प्रस्तुतीकरण दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में किए जा रहे इको टूरिज्म पॉलिसी (Eco Tourism Policy) से संबंधित प्रस्तुतीकरण को ध्यान से देखा.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे को LJP ने बताया 'टूरिज्म', कहा- जल्द हो सर्वदलीय बैठक
इस कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने इको टूरिज्म पॉलिसी से संबंधित प्रस्तुतीकरण में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इको टूरिज्म प्लान, इंप्लीमेंटेशन स्ट्रेटजी आदि के संबंध में जानकारी दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम लोगों ने कई कदम उठाये हैं. राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म पॉलिसी बनायी जा रही है. इससे राज्य के लोगों में पर्यावरण और जीव जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और प्रकृति का संरक्षण भी बेहतर तरीके से होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जैव विविधता, परंपरागत ज्ञान एवं हेरिटेज को भी सुरक्षित रखना है.