बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के 72वें जन्मदिन पर 72 पौंड का कटेगा केक - tejashwi yadav

कई मौकों पर राबड़ी देवी, लालू यादव की कमी महसूस करती हैं. जन्मदिन के मौके पर भी लालू यादव के घरवालों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को राजद प्रमुख की कमी महसूस होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 10, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 10:56 PM IST

पटना: 11 जून को लालू यादव 72 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में 72 पौंड का केक काटा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जन्मदिन के लिये प्रदेश कार्यालय को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. सुबह 11 बजे पार्टी के नेता केक काटकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाएंगे.

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय सचिव चंदेश्वर सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता धूमधाम से अपने नेता लालू यादव का 72 वां जन्मदिन मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव भी इस मौके पर प्रदेश कार्यालय पहुंच सकते हैं. वर्तमान में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं, जिस कारण से पार्टी कार्यालय में आयोजन के दौरान उनके पहुंचने की उम्मीद कम है. ये भी कहा जा रहा है कि लालू की अनुपस्थिति में 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास पर कोई आयोजन नहीं किया जाएगा.

फाइल फोटो

महसूस होगी कमी

बता दें कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस समय रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं. कई मौकों पर राबड़ी देवी लालू यादव की कमी महसूस होने की बात कहती रही हैं. जन्मदिन के अवसर पर भी लालू यादव के घरवालों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को राजद प्रमुख की कमी महसूस होगी.

राजद कार्यालय में सजावट

लोकसभा चुनाव में राजद नहीं जीत सकी एक भी सीट

बीते कुछ दिनों से लालू एण्ड फैमिली परेशान चल रहे हैं. यह समय लालू परिवार के लिये काफी कठिन रहा है. सजा होने के बाद से लगाताार लालू यादव अपने परिजनों और समर्थकों से दूर रहे हैं. सबसे ज्यादा उनकी कमी लोकसभा चुनावों में तब महसूस हुई जब पार्टी बनने के बाद से पहली बार राजद लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी.

Last Updated : Jun 10, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details