बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगलवार को थांदला और धनरूआ प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - etv bharat

पटना के थांदला और धनरूआ प्रखंड में 24 अक्टूबर को मतदान हुआ था. मतगणना 26 और 27 अक्टूबर को होगी. मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Oct 25, 2021, 4:31 PM IST

पटना: बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के पांचवें चरण में रविवार को पटना के थांदला और धनरूआ प्रखंड में मतदान हुआ था. मतगणना 26 और 27 अक्टूबर को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण मसौढ़ी (Counting of Fifth Phase in Patna) में होगी. जिसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से की जा चुकी है. मतगणना कार्य के लिए दो हॉल बनाये गये हैं. एक में मुखिया, जिला परिषद और वार्ड सदस्य जबकि दूसरे हॉल मे पंचायत समिति, सरपंच, पंच के वोटों की गिनती होगी. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया तो पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

पांचवें चरण के चुनाव में कार्यरत मतदान कर्मियों को ड्यूटी मतगणना के लिए लगायी गयी है. धनरूआ प्रखंड के 19 पंचायतों प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा 26 और 27 अक्टूबर को खुलेगा. मतगणना के लिए बनाये गये दो हॉल में से प्रत्येक हॉल में 20 टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर तीन कर्मी सुपरवाइजर, काउंटिंग और असिस्टेंट होंगे इसमें. मतगणना में 20 टेबल पर 1046 कर्मी की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही गणना कार्य का वेबकास्टिंग भी किया जाएगा.

देखें वीडियो
बता दें कि मसौढ़ी स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी. जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए पुलिस की तैनाती कर दी है. सुबह 6:30 बजे से अभिकर्ता केंद्र में प्रवेश करेंगे और प्रत्येक राउंड में काउंटिंग एजेंट को गणना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायेंगे. वहीं मतों का परिणाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिपोर्ट का सघन मिलान कर प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी से हस्ताक्षर के उपरांत ही घोषणा की जाएगी. गणना कक्ष में 5 वीडियो ग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो वीडियोग्राफी करेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details