पटना:राजधानी पटना (Patna) केगांधी घाट (Gandhi Ghat) पर अब हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती (Ganga Aarti) होगी. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार देर रात इसकी अनुमति दे दी है. जिला प्रशासन ने कई शर्तों के साथ बिहार पर्यटन विकास निगम (Bihar Tourism Development Corporation) को गंगा आरती कराने की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें:पटना के गांधी घाट पर 23 अगस्त से शुरू होगी गंगा आरती, लोकसभा सदस्यों के दौरे को देखते हुए निर्णय
बताते चलें कि पटना के गांधी घाट की गंगा आरती काफी प्रसिद्ध है. यहां गंगा आरती देखने के लिए लोग दूरदराज से आते हैं. गंगा आरती के समय काफी मनोरम दृश्य होता है और इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ भी जुटती है. कोरोना के कारण पिछले साल गंगा आरती बंद कर दी गयी थी.
लंबे समय के बाद बीते महीने 23 अगस्त को पर्यटन विभाग और नगर विकास विभाग की तरफ से गंगा आरती का ट्रायल किया गया था. जिसमें नगर विकास विभाग के तमाम अधिकारी और बिहार सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे. इसकी सफलता को देखते हुए राज्य पर्यटन विकास निगम ने पटना जिला प्रशासन से प्रत्येक सप्ताह दो दिन शनिवार और रविवार को गंगा आरती का आयोजन कराने को लेकर अनुमति मांगी थी.
राज्य पर्यटन विकास निगम की अनुमति मांगे जाने के बाद पटना जिला प्रशासन ने गंगा आरती को लेकर अनुमति दे दी है. जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि बिना मास्क के किसी को भी गंगा आरती के कार्यक्रम में अनुमति नहीं दी जाएगी और गंगा आरती देखने के लिए पहुंचने वाले सभी पर्यटकों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए.
जिला प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर टेबल, कुर्सी, रेलिंग समेत जितने भी ऐसी वस्तु है जो दर्शकों के हाथों के कांटेक्ट में आती हैं, उन्हें सैनिटाइज किया जाए और कार्यक्रम के आसपास थूकने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके अलावा कार्यक्रम में अत्यधिक दर्शकों के शामिल होने पर रोक रहेगी. ताकि, अत्यधिक भीड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो और इसको लेकर वॉलिंटियर्स लगातार निगरानी रखेंगे.
एनआईटी घाट पर मौजूद बिहार पर्यटन विकास निगम के अधिकारी ने कैमरे के सामने ना आने की शर्तों पर जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को शाम 6:00 बजे से रात 7:15 तक गंगा आरती का आयोजन किया जाना है. उन्होंने कहा कि गुरुवार देर शाम गंगा आरती को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में गाइडलाइंस के तहत तैयारी करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. पर्यटन विकास निगम के अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से निर्देश है कि गांधी घाट के दोनों एंट्रेंस गेट पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएं और सभी वॉलिंटियर्स आई कार्ड के साथ एक ड्रेस में हो.
उन्होंने जानकारी दी कि गाइडलाइन के तहत तैयारी को लेकर इस बार आगामी शनिवार और रविवार को भव्य गंगा आरती ना होकर गंगा जी का आचमण किया जाएगा. अगले सप्ताह से तमाम तैयारियां पूरी होने के बाद भव्य गंगा आरती का आयोजन गांधी घाट पर किया जाएगा. गंगा आरती की तैयारियों को लेकर एनआईटी घाट पर विशेष साफ-सफाई की गई है.
गौरतलब है कि पटना में गांधी घाट पर आयोजित होने वाले गंगा आरती को पर्यटन के दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है क्योंकि गंगा आरती देखने के लिए काफी दूर दराज से यहां लोग आते हैं. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने हाल ही में कहा था कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को पटना एयरपोर्ट पर ही पर्यटन स्थल को लेकर सारी जानकारी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:मंगला आरती कर 140 दिन बाद खोला गया विष्णुपद मंदिर, मास्क के साथ ही प्रवेश की अनुमति