बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 5000 जरूरतमंदों को भोजन कराने की तैयारी - पटना में सोशल डिस्टेसिंग

कोरोना संकट के बीच आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीज टीम रोजाना जरूरतमंदों को खााना खिला रही है. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 5000 लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना
पटना

By

Published : May 7, 2020, 3:55 PM IST

पटनाः बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीज टीम ने 5 हजार लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा है. सभी को बैठाकर गरमा-गरम पूड़ी-सब्जी खिलाई जाएगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. संस्था के आचार्य परमानंद खुद पूड़ी छानने में जुटे हैं.

5000 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य
आचार्य परमानंद ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए संस्था रोजोना करीब तीन हजार लोगों का पेट भर रही है. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पांच हजार लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को खाना खिलाते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है.

भोजन की तैयारी में जुटे हैं आचार्य परमानंद

संस्था रोजाना कराती है भोजन
आचार्य परमानंद ने कहा कि जब से कोरोना को लेकर संकट शुरू हुआ है. संस्था जरूरतमंदों को खाना खिला रही है. हमने 200 लोगों को खाने खिलाने से शुरुआत की थी. पहले लोगों के बीच पैकेट का वितरण किया जाता था. लेकिन ऐसे में कई लोग भूखे रह जाते थे और सभी तक पैकेट पहुंच भी नहीं पाती थी. इसलिए लोगों को बैठाकर खाना खिलाने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना सुखद लगता है, यही मेरा कर्तव्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details