पटना:बिहार में पंचायत चुनाव होने में अब महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में हर तरफ तैयारियां चल रही है. वहीं, पंचायत चुनाव में भले ही दलगत चुनाव नहीं होते हैं, लेकिन भाकपा माले इस बार गांव-गांव में अपनी तैयारी करने में जुट गया है. अब पंचायतों तक अपना अधिकार बनाने को लेकर युद्ध स्तर से अपने तैयारी में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-MLA और MLC को सोमवार से विधानसभा परिसर में लगेगा कोरोना का टीका
पंचायत चुनाव की तैयारी
रविवार को मसौढी के भाकपा माले प्रखंड कमेटी की कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जहां पर पंचायत चुनाव को लेकर पुरजोर तरीके से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया है. बताया जा रहा है कि गांव-गांव तक अपने प्रतिनिधि को बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. प्रखंड सचिव सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि भाकपा माले हर गांव में अपना मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद,वार्ड सदस्यों बने इसको लेकर जन समस्याओं को आगे करेंगे.
गांव-गांव होंगे जनप्रतिनिधि
गांव-गांव में जब तक अपना जनप्रतिनिधि नहीं होगा तो जन समस्या को आगे रखने में आसानी कैसे होगा. वहीं, सामंती ताकतों को खत्म करने के लिए और गरीबों का राज करने के लिए भाकपा माले पंचायत चुनाव में गांव-गांव अपने जनप्रतिनिधि को खड़ा करेगा. मसौढ़ी में आयोजित भाकपा माले के कार्यकर्ता कन्वेंशन में आज पंचायत चुनाव को लेकर पुरजोर तरीके से तैयारी का आह्वान किया गया है.