बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में रौनक, POP से बनी मूर्तियों से पटा बेली रोड - Plaster of Paris Sculptures in Saraswati Puja

कारीगर वैभव ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तीयां खरीदने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही सरस्वती पूजा का दिन और नजदीक आते जाएगा मूर्तियों की डिमांड बढ़ जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 27, 2020, 6:54 PM IST

पटना:सरस्वती पूजा आने में अब चंद दिन ही बचे हैं. पूजा को लेकर बाजार में काफी रौनक है. सरस्वती पूजा को लेकर बाजार प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से पटने लगी है. राजधानी के बेली रोड़ में राजस्थान से आए कारीगर मूर्तियां तैयार कर रहे हैं.

राजस्थान से आकर मूर्ती बनाते हैं कारीगर

बता दें कि जहां मिट्टी से बनी मूर्तियां भारी होती हैं. वहीं, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां इनकी तुलना में काफी हल्की होती हैं. यही कारण है कि इस बार बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की डिमांड काफी ज्यादा है.

संवाददाता कृष्णनंदन की रिपोर्ट

'मूर्ति खरीदने काफी संख्या में आते हैं लोग'
माता सरस्वती की मूर्ति को आखिरी रूप दे रहे राजस्थान के कारीगर राणा ने बताया कि उनके पास 200 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक के रेंज की मूर्तियां हैं. उन्होंने बताया कि साइज के हिसाब से मूर्तियों का रेंज होता है. वहीं, एक अन्य कारीगर वैभव ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां खरीदने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही सरस्वती पूजा का दिन और नजदीक जाएगा मूर्तियों की डिमांड बढ़ जाएगी.

मूर्तियों से पटा बेली रोड

'पीओपी की मूर्तियों के टूटने का डर रहता है कम'
मूर्ति की खरीदारी करने पहुंचे स्थानीय युवक रवि ने बताया कि मूर्तियों की फिनिशिंग बहुत बढ़िया दिख रही है. देखने में काफी खूबसूरत लग रही है. एक अन्य ग्राहक राहुल ने बताया कि इन मूर्तियों को लेकर जाने में कोई समस्या नहीं होती और टूटने-फूटने का डर कम रहता है. इसलिए वह प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी माता सरस्वती की मूर्तियां खरीदने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details