बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां - बिहार में कैबिनेट विस्तार की तैयारी

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. राजभवन के अंदर अब कुर्सियां भी ले जाई जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 8, 2021, 9:18 PM IST

पटनाःबिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.

राजभवन के अंदर अब कुर्सियां ले जाई जा रही है. सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उसके बाद से मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार तार किशोर प्रसाद राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं की सूची सौपने गए थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबर: मंगलवार को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. 22 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. सोमवार को ही नीतीश कुमार ने कहा था कि नाम आते ही भेज दिया जाएगा.

  • जेडीयू कोटे से संजय झा बन सकते हैं मंत्री.
  • जेडीयू से जमां खान बनाए जा सकते हैं मंत्री.
  • बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह.
  • बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी को मिल सकती है जगह.
  • बीजेपी कोटे से संजीव चौरसिया के नाम की भी चर्चा है.
  • 22 मंत्रियों के पद हैं खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details