बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, CM नीतीश लगातार ले रहे अपडेट

बिहार में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी हर पल की अपडेट जिले के पदाधिकारियों से ले रहे हैं.

covid-19 vaccine in patna
covid-19 vaccine in patna

By

Published : Jan 6, 2021, 4:30 PM IST

पटना:बिहार में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को मेन सेंटर के रूप में बनाया गया है. साथ ही जिले में भी वैक्सीन को लेकर तैयारी जोरों पर है. नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किस तरह की व्यवस्था की गई है, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. वहीं जिलों में क्या तैयारी चल रही है, इसे लेकर भी मुख्यालय स्तर से जिला स्तर तक समीक्षा का कार्य चल रहा है.

कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी हर पल की अपडेट जिले के पदाधिकारियों से ले रहे हैं. मुजफ्फरपुर में डीएम और सिविल सर्जन ने पूरे जिले में कोविड-19 मरीजों के साथ ही कोविड-19 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसे चलाया कैसे जाएगा, इसके बारे में भी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

तीन जिलों में मॉक ड्रिल
बिहार में कोविड-19 वैक्सीन के लिए 3 जिलों में मॉक ड्रिल किया गया था. इनमें पटना बेतिया और जमुई जिले को रखा गया था. पटना, बेतिया और जमुई जिले के कुल 9 स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया था कि किस तरीके से मेडिसिन के आने के बाद वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. जिन जिलों में कोविड-19 मरीजों की संख्या ज्यादा रही है और जहां पर पॉजिटिव केसों को लेकर संख्या बढ़ती रही है, उन जिलों को टॉप टेन की श्रेणी में रखा गया है.

एक हफ्ते में वैक्सीन मिलने का दावा
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक हफ्ते में ही बिहार को वैक्सीन मिल जाने का दावा किया है. इसी को लेकर सभी जिले में तैयारियां जोरों पर है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से सभी जिले के डीएम, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस बात के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कोविड-19 को लेकर जल्द से जल्द काम शुरू करना है. इसके लिए जो भी सरकार की तरफ से तैयारी के गाइडलाइन जारी किए गए हैं, उसे पूरा कर लिया जाए.

बिहार में खुले स्कूल
वैक्सीन आने के बाद बिहार में स्कूल खुले हैं. हालांकि इन तमाम चीजों पर प्रशासनिक तैयारी और समीक्षा लगातार जारी है. नीतीश कुमार ने भी इस बात को कहा है कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और उसके बाद बाकी लोगों को टीका दिया जाएगा. हालांकि 50 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी. सीएम के इसी आदेश के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा कोविड-19 को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details