बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला: बेली रोड से सरदार पटेल भवन तक सड़कों की साफ-सफाई - human chain formation

जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्रा दीपिका श्रीवास्तव ने कहा कि वे मानव श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्हें लग रहा है कि सरकार जिस तरह से जल जीवन हरियाली को लेकर जागरुकता फैला रही है, इससे कहीं न कहीं फायदा मिलने वाला है.

पटना में मानव श्रृंखला
पटना में मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 19, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:03 AM IST

पटना: जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी हो चुकी है. जहां बेली रोड और राजा बजार से लेकर सरदार पटेल भवन तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें स्कूली बच्चे, कॉलेज की छात्राएं और पुलिसकर्मी एक साथ भाग लेंगे. बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर शहर में सड़कों की पूरी साफ-सफाई की जा रही है.

छात्राएं हैं उत्साहित
शहर के पुलिस मुख्यालय के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. साथ ही, यदुवंश कॉलेज की छात्राएं और जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगी. जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्रा दीपिका श्रीवास्तव ने कहा कि वे मानव श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्हें लग रहा है कि सरकार जिस तरह से जल जीवन हरियाली को लेकर जागरुकता फैला रही है, इससे कहीं न कहीं फायदा मिलने वाला है.

मानव श्रृंखला को लेकर पटना में सड़कों की हुई साफ-सफाई

जिला प्रशासन ने की है पुख्ता तैयारी
निश्चित तौर पर आज मानव श्रृंखला को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. अब देखना यह होगा कि मानव श्रृंखला के जरिए विश्व रिकार्ड बनाने का सरकार का दावा पूरा होता है या नहीं. साथ ही आम लोगों का समर्थन कितना मिल पाता है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details