पटना: ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक के साथ ( Omicron Variant Of Coronavirus ) सूबे में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के इलाज को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने कहा कि यहां पर जिनोम लैब्स बनकर तैयार है. कोरोना के किसी भी वैरियंट का इलाज यहां पर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
'IGIMS में ओमीक्रोन वैरिएंट की इलाज व्यवस्था है. कोरोना के सभी वैरियंट का एक ही इलाज है. इलाज की भी पूरी तैयारी इंदिरा गांधी विज्ञान संस्थान में कर ली गई है. लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है. जिस तरह से कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजेशन जरूरी था निश्चित तौर पर नए वैरियंट को लेकर आनेवाले समय में भी इसी तरह की सतर्कता लोगों को बरतनी चाहिए. सावधानी और सतर्कता से कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित होने से लोग बच सकते हैं.':- मनीष मंडल, आईजीआईएमएस अधीक्षक
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना का जिस तरह से इलाज करते थे उसी तरह नए वैरियंट का भी इलाज होगा. ट्रैकिंग ट्रीटमेंट की ही पद्धति अगर अपनाते हैं तो कहीं ना कहीं उनका इलाज सफल होगा. उन्होंने दावा किया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सारी तैयारियां कर ली गई है. 100 से ज्यादा बेड पूरी तरह से तैयार है. जहां पर ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है. इस बार ऑक्सीजन की कोई भी कमी नहीं होगी क्योंकि संस्थान में 20 केएल के 2 बड़े संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं.