बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के सिल्वर जुबली समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में, दिल्ली से लालू करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत - पटना

25वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर आरजेडी दफ्तर में तैयारियां जोरों पर है. 3 साल बाद किसी बड़े समारोह में अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी जुड़ेंगे. वो दिल्ली से वर्चुअली इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

सिल्वर जुबली समारोह
सिल्वर जुबली समारोह

By

Published : Jul 3, 2021, 8:38 PM IST

पटना:5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) है. इस बार का समारोह बेहद खास होगा. इसकी एक वजह तो ये है कि पार्टी 25 साल की हो जाएगी और दूसरी वजह ये है कि तीन साल बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) इसमें शामिल होंगे. लिहाजा पार्टी कार्यालय में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- RJD स्थापना दिवस: तेजस्वी को पिता की आयी याद, लंबे समय बाद पार्टी के पोस्टर में दिखे लालू-राबड़ी

वर्चुअल तरीके से होगा समारोह
5 जुलाई को होने वाले सिल्वर जुबली समारोह को लेकर आरजेडी के तमाम नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार स्थापना दिवस वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा. कार्यालय का लुक पूरी तरह से बदल गया है. लंबे समय के बाद लालू यादव पार्टी के किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.

देखें रिपोर्ट

पोस्टर में लालू-राबड़ी भी
लालू प्रसाद यादव भी स्थापना दिवस समारोह में शरीक होंगे. हालांकि वे वर्चुअल तरीके से दिल्ली से जुड़ेंगे. जबकि पटना में प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहेंगे. पार्टी के प्रवेश द्वार पर पहले सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी थी, लेकिन अब उस तस्वीर की जगह तेजस्वी यादव के साथ लालू और राबड़ी देवी भी नजर आ रहे हैं.

जगदानंद सिंह ले रहे जायजा
प्रदेश कार्यालय को सजाया-संवारा जा रहा है. वहीं पूरी तैयारियों का जायजा खुद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ले रहे हैं. स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.

तैयारियों का जायजा लेते जगदानंद सिंह

दिल्ली से ही जुड़ेंगे लालू
वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे और वहीं से वे स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे. वर्चुअल लिंक के जरिए देशभर के 26 राज्यों के पार्टी के नेता समेत बिहार के तमाम प्रखंड और पंचायतों में लोग इस वर्चुअल समारोह का सीधा प्रसारण देख पाएंगे.

पटना नहीं आएंगे लालू
पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि क्या लालू यादव खुद 5 जुलाई को दिल्ली से पटना आकर इस समारोह में भाग लेंगे. हालांकि पार्टी के नेता इससे इंकार कर रहे हैं. एजाज अहमद का कहना है कि लालू अगर ऐसी हालत में पटना आते हैं तो हजारों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाएगा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी कहीं ना कहीं मुश्किल होगा. लिहाजा वो दिल्ली से ही हमलोगों के साथ जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- विपक्ष में रहने के बावजूद RJD सबसे लोकप्रिय, NDA में नहीं है तालमेल

1997 में आरजेडी का गठन
आपको बताएं कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. इन 25 सालों में पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखें है. स्थापना के करीब 8 साल सत्ता में रही, उसके बाद से लगातार विपक्ष में ही है. हालांकि इस बीच में साल 2015 से 2017 में नीतीश कुमार की अगुवाई में साझा सरकार चलाने का अवसर जरूर मिला. वहीं मनमोहन सिंह की सरकार में 2004-2009 के दौरान लालू यादव समेत कई सांसद केंद्रीय मंत्री भी थे.

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 75 सीट लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. वहीं राज्यसभा में आरजेडी के 6 सदस्य और विधान परिषद में भी 6 सदस्य हैं. इसके अलावे झारखंड विधानसभा में एक विधायक हैं, जो कि वहां की हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details