बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधानमंडल में 600 पुलिस जवानों की तैनाती

बिहार में शुक्रवार से शुरू होने वाला विधानमंडल का यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. निश्चित तौर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को है और इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

बजट सत्र
बजट सत्र

By

Published : Feb 18, 2021, 5:24 PM IST

बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधानमंडल में 600 पुलिस जवानों की तैनाती

पटना: 19 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. विधानमंडल परिसर में गुरुवार को पुलिस बल के साथ मॉक ड्रिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बजट सत्र को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

सुरक्षा की तैयारी पूरी
वहीं, इसके साथ ही सुरक्षाबलों को बताया गया है कि किन-किन गेट से एंट्री दी गई है और क्या-क्या नियम है. एडीएम लॉ एंड आर्डर के के सिंह ने सुरक्षा बल सहित अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. बजट सत्र के दौरान विधानमण्डल में प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. कुल मिलाकर देखें तो विधानमंडल के सुरक्षा के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. साथ ही कई निर्देश भी विधानमंडल परिसर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं.

बजट सत्र को लेकर चल रही तैयारी

24 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
शुक्रवार से शुरू होने वाला विधानमंडल का यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. निश्चित तौर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को है और इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार बजट सत्र में विधानमण्डल परिसर के सुरक्षा को लेकर 600 पुलिस बल को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही 35 मैजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है, जो बिधान सभा और विधानपरिषद के सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details