पटना: नगर निगम केदूसरे फेज के चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं. नगर निगम के चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 28 दिसंबर को होने वाले नगर निगम के दूसरे फेज के चुनाव की सुरक्षा की तैयारी पटना पुलिस की टीम ने पूरी कर ली है. सोमवार कि शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आचार संहिता लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. (patna municipal council elections) ( Patna ssp manavjit singh dhillon)
इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे
निकाय चुनाव की तैयारी पूरी: वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिले के कुल 1891 बूथों पर स्ट्रेटिक बल के साथ साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. प्रत्येक बूथों पर महिला पुरुष बल के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. संवेदनशील बूथों पर पीसीसी के अतिरिक्त बल लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.
"नगर निगम सेकंड फेस के चुनाव से पहले ही अभी तक 35 सीटों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ 34 लोगों पर सीसीए लगा कर उन्हें जिले से तड़ीपार किया गया है. सभी थानों में स्पेशल ड्राइव चलाकर चुनाव से पहले ही कुल 32 हथियारों को इनबॉउंड भी करवाया गया है. चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं."- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी