बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, 34 लोगों पर लगाया गया CCA - पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

बिहार में नगर निकाय के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनावी शोर थम गया (Bihar Municipal Council Election 2022) है. 28 दिसंबर को 68 नगर निकायों पर वोटिंग होगी. पटना पुलिस ने भी चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

patna municipal council elections
patna municipal council elections

By

Published : Dec 26, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 7:52 PM IST

पटना में निकाय चुनाव की तैयारी पूरी

पटना: नगर निगम केदूसरे फेज के चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं. नगर निगम के चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 28 दिसंबर को होने वाले नगर निगम के दूसरे फेज के चुनाव की सुरक्षा की तैयारी पटना पुलिस की टीम ने पूरी कर ली है. सोमवार कि शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आचार संहिता लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. (patna municipal council elections) ( Patna ssp manavjit singh dhillon)

इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

निकाय चुनाव की तैयारी पूरी: वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिले के कुल 1891 बूथों पर स्ट्रेटिक बल के साथ साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. प्रत्येक बूथों पर महिला पुरुष बल के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. संवेदनशील बूथों पर पीसीसी के अतिरिक्त बल लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

"नगर निगम सेकंड फेस के चुनाव से पहले ही अभी तक 35 सीटों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ 34 लोगों पर सीसीए लगा कर उन्हें जिले से तड़ीपार किया गया है. सभी थानों में स्पेशल ड्राइव चलाकर चुनाव से पहले ही कुल 32 हथियारों को इनबॉउंड भी करवाया गया है. चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं."- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

1665 पदों पर डाले जाएंगे वोट: अंतिम चरण में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षदों के लिए 68 और पार्षद के लिए 1529 पद हैं.

मैदान में 11884 उम्मीदवार : दूसरे और आखिरी चरण में 11884 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य पार्षद के लिए 992 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो उप मुख्य पार्षद के लिए 888 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. पार्षद पद के लिए 10004 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. हालांकि दूसरे चरण में वार्ड पार्षद पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

पटना में 1893 बूथ पर वोटिंग: दूसरे चरण में पटना के महापौर और उपमहापौर समेत 75 वार्डों पर पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. वोटिंग के लिए पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में 1893 बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण में 156 नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे. इन सभी पर रिजल्ट भी घोषित किए जा चुके हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 30 दिसंबर को काउंटिंग होगी. इस तरह बिहार में निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे.



Last Updated : Dec 26, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details