JDU Virtual Conference: सम्मेलन की तैयारियां पूरी, 1000 पार्टी पदाधिकारी होंगे शामिल
20 जून को दिन के 11 बजे से होने वाले बिहार प्रदेश जदयू के वर्चुअल सम्मेलन (JDU Virtual Conference) की तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना के खिलाफ जदयू के जागरुकता अभियान को गति देने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
JDU virtual conference
By
Published : Jun 19, 2021, 10:55 PM IST
पटना:कोरोना के खिलाफ जदयू के जागरुकता अभियान को गति देने के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 20 जून को सुबह 11 बजे से होने वाले बिहार प्रदेश जदयू के वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत पार्टी के लगभग 1000 पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे.
जदयू के वर्चुअल सम्मेलन वर्चुअल बैठक सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रवक्तागण, सभी जिलाध्यक्ष, सभी मुख्य जिला प्रवक्ता, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी और सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे.
पार्टी का जागरुकता अभियान वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ पार्टी के जागरुकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना है. पार्टी का प्रयास है कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है.
कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान जदयू के सभी प्रकोष्ठ पहले से ही घर-घर जाकर लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यों की जानकारी घर-घर पहुंचाने में जुटे हैं. पार्टी इन प्रयासों को और गति देना चाहती है.
वरिष्ठ चिकित्सकों का पैनल भी होगा मौजूद कल के वर्चुअल सम्मेलन में वरिष्ठ चिकित्सकों का पैनल भी शामिल होगा. इस पैनल में शामिल चिकित्सक कोरोना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे.
पैनल में शामिल चिकित्सक और उनके विषय हैं- डॉ.रंजीत सिंह (कोरोना में होम ट्रीटमेंट कैसे और कब तक), डॉ.सुनील कुमार सिंह (कोरोना पश्चात स्वास्थ्य समस्या), डॉ. रितेश रुनु (कोरोना जागरुकता और टीकाकरण) और डॉ. रश्मि ठाकुर (कोरोना संबंधी प्रश्नोत्तर).
फेसबुक पेज पर लाइव इस वर्चुअल सम्मेलन की एक खास बात होगी कि इसे पार्टी के फेसबुक पेज, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के फेसबुक पेज और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा.
जदयू मीडिया सेल द्वारा आज इस वर्चुअल सम्मेलन की सफलता की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवा जदयू, छात्र जदयू, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, व्यावसायिक प्रकोष्ठ और सेवादल प्रकोष्ठ शामिल रहे.
वर्चुअल सम्मेलन की मुख्य बातें
जदयू के राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी पूरी.
सम्मेलन में आरसीपी सिंह एवं उमेश सिंह कुशवाहा रहेंगे मौजूद.
बैठक में शामिल होंगे पार्टी के लगभग 1000 पदाधिकारी
फेसबुक पर लाइव देखा जा सकेगा वर्चुअल सम्मेलन
वरिष्ठ चिकित्सकों का पैनल भी होगा शामिल.
जिलाध्यक्षों की सूची जारी वहीं आज छात्र जदयू के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी गयी. दक्षिण बिहार के 17 और उत्तर बिहार के 19 जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई है.