पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां आखिरी चरण में चल रही है. शनिवार के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान के चारों तरफ नगर निगम की टीम के जरिए व्यापक सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों और दंडाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. गांधी मैदान में शुक्रवार के दिन अंतिम चरण में घासों की कटाई का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही प्रवेश द्वार के पेंटिंग का भी कार्य चल रहा है.
गांधी मैदान का गेट नंबर 1 बच्चों और बुजुर्गों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक
बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में आम लोगों के साथ बच्चों और बुजुर्गों के प्रवेश पर पूरी तरह से मनाही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस बार कोई झांकी भी गांधी मैदान से नहीं निकल रही है. झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सिर्फ सरकार द्वारा आमंत्रित गणमान्य लोग ही देख सकते हैं.
गांधी मैदान में सैनिटाइजेशन मात्र तीन गेट का ही होगा उपयोग
गांधी मैदान में पास के साथ प्रवेश की अनुमति है. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के दिन मात्र तीन गेट ही उपयोग में रहेंगे. गेट नंबर 1 मुख्यमंत्री समेत मंचासीन गणमान्य लोगों के लिए होगा. जबकि गेट नंबर 10 से आमंत्रित लोग प्रवेश करेंगे. गेट नंबर 9 मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है.
सैनिटाइजिंग करता कर्मचारी ये भी पढ़ेंः1947 से पूर्णिया के झंडा चौक पर 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि में फहराया जाता है तिरंगा
मास्क के साथ व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति
गेट नंबर 9 और 10 पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे और डंडा अधिकारियों की भी तैनाती की गई है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने प्रवेश ना करें. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है. क्योंकि इस बार आम लोगों को झंडा तोलन कार्यक्रम देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.
ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि जो भी झंडातोलन का कार्यक्रम देखना चाहते हैं, वह टेलीविजन स्क्रीन के माध्यम से घर बैठे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखें.