पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना के पास मसौढ़ी में होलिका दहन को लेकर तैयारियां (Holika Dahan Festival in Masaurhi) शुरू हो चुकी हैं. इन दिनों गांव के गलियों में लोग होली पर पारंपरिक गीत गाते नजर आ रहे हैं. होलिका दहन को लेकर आज भी गांवों में पौराणिक परंपरा को जीवित रखने के लिए घर-घर घूमकर गीत गाकर गोइठा (उपला) मांगने की परंपरा को निभाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-दानापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, मथुरा से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य से लोगों का जीता दिल
होलिका दहन के लिए मसौढ़ी में तैयारी:होलिका दहननजदीक आते ही गांवों में पौराणिक परंपरा को जीवित रखने के लिए लोग जुट जाते हैं. होलिका दहन की तैयारी को लेकर गांवों में घर-घर घूमकर लकड़ी या गोईठा मांग कर एक जगह इकट्ठा किया जाता है और फिर होलिका दहन मनाया जाता है. ऐसे में मसौढ़ी के विभिन्न मोहल्ले और नुक्कड़ पर कुछ युवकों की टोली शाम होते ही घर-घर घुमकर गीत गाकर गोइठा (उपला) मांगते और जमा करते हैं. फिर लकड़ी लाकर होलिका दहन मनाते हैं.