बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navratri 2023: पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, बुर्ज खलीफा से लेकर वृंदावन का प्रेम मंदिर.. देखें इस बार कैसा होगा पंडाल - ईटीवी भारत बिहार

15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. हर साल राजधानी वासियों को अलग-अलग पूजा पंडाल में अलग-अलग मंदिर का रूप देखने को मिलता है .इस बार राजधानी पटना के अलग-अलग पूजा समिति के द्वारा देश के नामी गिरामी मंदिरों के तर्ज पर पंडाल बनवाया जा रहा है. पटना में इस बार माता के दरबार में क्या खास रहेगा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू
पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 6:02 AM IST

देखें वीडियो

पटना:दुर्गा पूजा को लेकर पटना में पूजा समिति के तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. पूजा पंडाल निर्माण के लिए कारीगर दिन रात एक किए हुए हैं. पटना के डाक बंगला चौराहे पर इस बार लोगों को राजस्थान की सरस्वती मंदिर जैसा पंडाल देखने को मिलेगा. जो लोग राजस्थान के सरस्वती मंदिर नहीं गए हैं, वह लोग राजधानी पटना में ही देख सकेंगे.

पढ़ें- सूर्य और चंद्र ग्रहण के साथ हो रही Navratri 2023 की शुरुआत, जानिए कब और कहां दिखेगा ग्रहण


पटना में राजस्थान की सरस्वती मंदिर जैसा पंडाल:पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव प्रसाद टोनी ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए इस बार 60 से 65 लाख रुपए का बजट बनाया गया है. सरस्वती मंदिर जैसा पंडाल लोगों को पटना में देखने का मौका मिलेगा. यह पूरा पंडाल रंगीन फाइबर से बनाया जा रहा है और अलग-अलग किस्म के लाइट कोलकाता से मंगवाया गया है.

"मंदिर की भव्यता शोभा बढ़ाने का काम खास तरीके के लाइट्स करेंगे. कोलकाता के मूर्तिकार जगन्नाथ पाल के द्वारा माता की प्रतिमा तैयार की जा रही है जो पिछले 25 सालों से इस काम में लगे हुए हैं."- संजीव प्रसाद टोनी,पूजा समिति के अध्यक्ष

पटना में राजस्थान की सरस्वती मंदिर जैसा पंडाल

वृंदावन के मशहूर प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल: बोरिंग रोड चौराहा पर पूजा समिति की ओर से वृंदावन के मशहूर मंदिर प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. वृंदावन का प्रेम मंदिर घूमने के लिए लोग देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं. इस दुर्गा पूजा में लोग वृंदावन के प्रेम मंदिर को बोरिंग रोड चौराहा पर ही देख सकते हैं जिसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर देश से कई राज्यों के प्रसिद्ध मंदिरों के थीम पर पंडाल तैयार करवाए जाता है.

वृंदावन के मशहूर प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल

"इस साल वृंदावन का प्रेम मंदिर पंडाल तैयार करवाया जा रहा है.इस बार पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा माता रानी का मूर्ति तैयार की जा रही है. इस पंडाल में अलग-अलग पांच द्वार रहेंगे, जिससे कि माता रानी की पूजा अर्चना में भक्तों की भीड़ न हो. बोरिंग रोड चौराहा की चारों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा."-उमेश सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष

गुजरात के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पंडाल:संपतचक गोपालपुर में मां दुर्गा का पंडाल का रूप गुजरात के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बनवाया जा रहा है. पूजा पंडाल के निर्माण में बंगाल झारखंड और बिहार के कारीगर जुटे हुए हैं. पिछले साल दिल्ली के बिरला मंदिर के तर्ज पर पंडाल निर्माण करवाया गया था. हर साल अलग-अलग मंदिर के थीम पर पूजा पंडाल तैयार करवाया जाता है लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी .

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू

चंद्रयान-3 और बुर्ज खलीफा की भी झलक: कंकड़बाग में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग चांद पर हुई इस खुशी में मां दुर्गा का पंडाल निर्माण करवाया जा रहा है. चंद्रयान 3 में मां दुर्गा विराजमान होगी जो 30 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. वहीं पटना के अशोक राज पर टेढ़ी घाट में बुर्ज खलीफा थीम पर मां दुर्गा का पांडाल तैयार करवाया जा रहा है जो 80 फीट ऊंचा रिप्लिका बनाया जाएगा.

पूजा समिति की अध्यक्ष का बयान: पूजा समिति की अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि"जी-20 का शिखर सम्मेलन का सौभाग्य भारत को मिला. भारत के सम्मान में दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा को तिरंगे झंडे से सजाया गया था. इसको लेकर दुर्गा पूजा के मौके पर बुर्ज खलीफा के तर्ज पर पंडाल निर्माण करवाया जा रहा है. राजधानी पटना वासी पटना में ही बुर्ज खलीफा का दीदार कर सकेंगे. इसे पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार कराया जा रहा है. रंग बिरंगी बल्बों से सजाया जाएगा. बुर्ज खलीफा राजधानी पटना का आकर्षण का केंद्र बनेगा."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details