बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 दिसंबर को होगा IIT पटना 9वां दीक्षांत समारोह, 517 छात्रों को दी जाएगी डिग्री - आईआईटी पटना के निर्देशक प्रो टीएन सिंह

बिहटा स्थित आईआईटी पटना में 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा (9th convocation Ceremony in IIT Patna) रहा है. आईआईटी पटना के निर्देशक ने समारोह को लेकर कई जानकारी दी. दो सालों बाद इस बार भव्य आयोजन होगा.

दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी पटना के निर्देशक ने की प्रेस मीट
दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी पटना के निर्देशक ने की प्रेस मीट

By

Published : Dec 5, 2022, 6:59 PM IST

पटना:आईआईटी पटना 7 दिसंबर को 9वा दीक्षांत समारोह मानने जा रहा है. इसका आयोजन अमहारा स्थित आईआईटी पटना परिसर में होगा. सोमवार को पटना आईआईटी के निर्देशक प्रो.टीएन सिंह ने प्रेस मीट का आयोजन कर इसकी आधिकारिक घोषणा (Press Meet Regarding convocation in IIT Patna) की है. इस प्रेस मीट में होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह को लेकर तमाम जानकारियां दी गई.

दो साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह: बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड19 के कारण तकरीबन 2 वर्ष बाद इस साल आईआईटी पटना परिसर में भव्य तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारी भी अंतिम चरण में चल (preparations for convocation ceremony in IIT Patna) रही हैं. आगामी दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार श्री जलज ए और पटना बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन मुख्य अतिथि होंगे

आईआईटी पटना निर्देशक ने दीक्षांत समारोह को लेकर जानकारी देते

पढ़ें-पटना IIT कैंपस में हुआ गणित को आसान बनाने का कार्यक्रम, सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा



7 दिसंबर को प्रदान की जाएगी डिग्री:वहीं, इस मौके पर आईआईटी पटना के निर्देशक प्रो टीएन सिंह ने बताया कि कुल 517 छात्रों को दीक्षांत समारोह में 7 दिसंबर, 2022 को सुबह 10:30 बजे डिग्री प्रदान की जाएगी. 517 छात्रों में से कुल 419 पुरुष और 98 महिला छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्री दी जाएगी.



"कुल 517 छात्रों को आगामी दीक्षांत समारोह में 7 दिसंबर, 2022 को सुबह 10:30 बजे डिग्री प्रदान की जाएगी. 517 छात्रों में से कुल 419 पुरुष और 98 महिला छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्री दी जाएगी, जिसमें बी.टेक, एम.एससी, एम.टेक, और पीएचडी शामिल हैं. आगामी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री जलज ए. रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डॉ. आनंद देशपांडे, चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी पटना, बोर्ड के सदस्य और आईआईटी पटना के सीनेट के सदस्य शामिल होंगे.":- प्रो. टीएन सिंह ,निर्देशक आईआईटी पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details