पटना: बिहार में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रियों और आलाधिकारियों के साथ शुक्रवार को पटना गंगा घाट का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान तैयारी का जायजा लेंगे. छठ पूजा में घाटों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.
हर साल सीएम लेते हैं जायजाः हर साल छठ पूजा से पहले सीएम नीतीश कुमार पटना गंगा घाट का मॉनिटरिंग करते हैं. सीएम के कार्यक्रम से पहले अधिकारियों की ओर से लगातार घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विभागों के मंत्री, अधिकारियों में मुख्य सचिव, डीजीपी व अन्य मौजूद रहेंगे.
दो नया घाट होगा तैयारः दीघा से लेकर पटना सिटी तक घाटों का निरीक्षण किया जाएगा. पटना के महेंद्रू और बांस घाट भी इस बार जुड़ गया है. गंगा में इस बार पानी बहुत ज्यादा नहीं होने से 3 किलोमीटर तक घाट दिखने लगा है. इस जगह एक लाख से अधिक लोग एक साथ छठ पूजा कर सकेंगे. प्रशासन की ओर से लोगों को घाट तक पहुंचाने के लिए एप्रोच पथ बनाने का काम चल रहा है.
खतरनाक घाट होंगे चिह्नितः जिला प्रशासन की ओर से खतरनाक घाटों को भी चिह्नित किया जा रहा है. सीएम के निरीक्षण और दीपावली समाप्त होने के बाद सभी खतरनाक घाटों की सूची जारी कर दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर टीम बनाई गई है. लगातार गंगा घाटों की साफ-सफाई और घाटों को तैयार करने के लिए जायजा लिया जा रहा है.