बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ के लिए गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया - Patna DM

छठ को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त समेत बड़े अधिकारियों ने राजधानी पटना के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में छठ के लिए गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया
पटना में छठ के लिए गंगा घाटों पर युद्धस्तर पर तैयारी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया

By

Published : Nov 1, 2021, 8:29 PM IST

पटना: लोक आस्था केमहापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की पटना जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. सोमवार पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं आईजी ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी कई अन्य अधिकारियों के साथ गांधी घाट पर बैठक की. साथ ही पटना के गंगा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें : पटना DM की लोगों से अपील: मुमकिन हो तो अपने-अपने घरों में ही करें छठ

बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी ने अधिकारियों की टीम के साथ गांधी घाट से गायघाट तक स्थित सभी घाटों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को सक्रिय होकर मिशन मोड में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से अपील की गई कोविड के खतरे और जल के तेज प्रवाह को देखते हुए यदि संभव हो सुविधानुसार घर पर ही अर्घ्य दें

मीडिया से बातचीत में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जायेगी. बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरी सावधानी, सक्रियता एवं तत्परता के साथ बिजली की घाट वार व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि घाटों पर रोशनी के साथ साथ आकर्षण भी बना रहे. साथ साथ एप्रोच रोड को चौड़ा रखने तथा स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट को कार्यरत करने का निर्देश दिया गया है.

देखें वीडियो

'गंगा के आवागमन के रास्ते पर स्थित मंदिर के पुजारी से समन्वय बनाकर आवाजाही के रास्तों को सुचारू बनाने का निर्देश दिया गया. छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के सुगम एवं सुचारु आवागमन हेतु घाटो के एप्रोच रोड को चौड़ा रखने और मॉनीटरिंग एवं निरीक्षण कर पहुंच पथ को अतिक्रमण से मुक्त रखने का का इंतजाम किया गया जा रहा है.':- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त

उन्होंने कहा कि अर्घ्य के दौरान सभी घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोर की तैनाती करने का निर्देश दिया ताकि घाट पर दुर्घटना को रोका जा सके. भीड़ प्रबंधन के साथ ही व्यवस्था प्रबंधन की व्यवस्था की गई. आयुक्त ने डीएम एवं एसएसपी को घाटों पर श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने तथा वाच टावर लगाने का निर्देश दिया

वहीं, आयुक्त ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता से गंगा नदी के जल स्तर की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने तथा अवगत कराते रहने का निर्देश दिया ताकि जल स्तर एवं उसके प्रवाह के अनुरूप अपेक्षित तैयारी की जा सके. गांधी घाट पर हुई बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, ट्रैफिक एसपी डी. अमरकेश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें-मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details