पटनाः पटना सिटी में तख्त श्री हरमंदिर साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वें प्रकाश उत्सव पर्व 15 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. जिला प्रशासन एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारी कर ली गई है. पटना के डीएम और एसएसपी ने रविवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में प्रकाश उत्सव पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जानकारी ली. अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरूः सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पटना में रेल, सड़क और हवाई क्षेत्रों से आने वालों श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 15 से 17 जनवरी तक के इस बड़े आयोजन में पटना साहिब गुरुद्वारा के साथ साथ कंगन घाट पर श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने-पीने के लिए विशाल लंगर की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है.
डीएम ने कहा, तैयारी पूरी कर ली गयी हैः बढ़ते ठंड को देखते हुए रविवार से ही मेडिकल टीम की व्यवस्था कर दी गई है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पेय जल, आवासन, मेडिकल हेल्प डेस्क, लगेज रूम इत्यादि की व्यवस्था सुचारू ढंग से किए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पटना रेलवे स्टेशन एवं पटना साहिब स्टेशन पर बस की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गयी है. पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली गई है. जगह जगह दंडाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात किए गए हैं.