पटना:राजधानी में शनिवार को घाटों पर पर छठ व्रती भगवान भास्कर को संध्या का पहला अर्घ्यदेंगे. इसको लेकर तमाम छठ घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ देर रात तक सजावट का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. वहीं, पूजा समितियों की ओर से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
भगवान भास्कर की लगाई जा रही है प्रतिमा
छठ घाटों को देर रात पूजा समितियों की ओर से अंतिम रूप दिया गया. घाटों को युवा कार्यकर्ता आकर्षक ढंग से सजाने में लगे दिखे. वहीं, कहीं-कहीं छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा लगाई गई है.
छठ पर्व को लेकर राजधानी में तैयारी पूरी लाइटिंग की होगी व्यवस्था
बता दें कि नगर निगम की ओर से शहर के साफ-सफाई के साथ-साथ छठ घाटों की भी सफाई की गई है. साथ ही जिले के कलेक्ट्रेट घाट जाने वाले रास्ते में आकर्षक ढंग से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया है. वहीं, राजधानी के सभी छठ घाटों को जाने वाले रास्ते में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.
भगवान भास्कर की लगाई जा रही है प्रतिमा एनडीआरफ की टीम तैनात
बता दें कि जिला प्रशासन छठ पर्व को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जानकरी के अनुसार सभी घाटों पर नगर निगम की ओर से पेयजल का प्रंबध किया जाएगा. वहीं, गंगा के सभी घाटों पर मेडिकल विभाग के साथ एनडीआरफ, एसडीआरफ की टीम तैनात किया गया है.