बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत प्रतिनिधि चुनाव के लिए तैयारियां शुरू - District Council Member

बिहार में पंचायत प्रतिनिधि चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान कोविड नियमों की भी पालना की जाएगी. पंचायत चुनाव के लिए जल्द ही राज्य के सभी डीएम और एसपी को मुख्यालय स्तर से ट्रेनिंग दी जाएगी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Dec 14, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:06 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर बिहार में पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव में तकरीबन ढाई लाख से भी ज्यादा पदों के लिये चुनाव होंगे.

पंचायत प्रतिनिधि चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

'मतदाता सूची निर्गत करने का समय 19 जनवरी है. किसी भी मतदाता को अगर अपने पहचान पत्र में इसी तरह का सुधार कराना है तो इसके लिए वो अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जाकर सुधार करवा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया भी जनवरी महीने में शुरू हो जाएगी'- योगेंद्र राम, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

कोरोना नियमों की होगी अनुपालना
विधानसभा चुनाव में कोविड-19 की तरह पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में भी अनुपालन किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव कराएगी. पंचायत चुनाव के लिए जल्द ही राज्य के तमाम डीएम और एसपी को मुख्यालय स्तर से ट्रेनिंग दी जाएगी.

पंचायत चुनाव मेंइन पदों के लिए होंगे चुनाव:

जिला परिषद सदस्य

  • कुल-1161 ( महिला-548)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-195 (महिला 87)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-13 (महिला 2)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-217 (महिला 101)

ग्राम पंचायत मुखिया

  • कुल-8392 (महिला-3772)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-1388 (महिला 562)
  • अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद कुल-93 (महिला 21)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद कुल-1441 (महिला 585)

ग्राम कचहरी सरपंच

  • कुल-8392 (महिला 3778)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद-1388 (महिला 564)
  • अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-92 (महिला 21)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-1441 (महिला 586)

पंचायत समिति सदस्य

  • कुल-11497 (महिला 5341)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद-1910 (महिला 819)
  • अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-131 (महिला 35)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-249 (महिला 903)

ग्राम पंचायत सदस्य

  • कुल-114733 (महिला 51598)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद-19037 (महिला 7469)
  • अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-1223 (महिला 300)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-18561 (महिला 7890)

ग्राम कचहरी पंच

  • कुल पद-114733 (महिला 51600)
  • अनुसूचित जाति आरक्षित पद-19038 (महिला 7459)
  • अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-1230 (महिला 308)
  • पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-18561 (महिला 7885)
Last Updated : Dec 15, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details