बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में मेट्रो निर्माण को लेकर हो रही मिट्टी की जांच, DMRC को मिली है जिम्मेदारी - राजेंद्र नगर से आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच

राजधानी के मलाही पकरी में कई स्थानों पर मिट्टी की जांच हो रही है. मिट्टी की जांच पटना मेट्रो के निर्माण को लेकर की जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पटना मेट्रो बनाने की जिम्मेदारी मिली है और शुरुआत राजेंद्र नगर से आईएसबीटी तक मिट्टी के जांच से हुई है.

पटना मेट्रो निर्माण की तैयारी

By

Published : Nov 10, 2019, 10:16 PM IST

पटना:राजधानी में मेट्रो के निर्माण की गति तेज हो गई है. फिलहाल राजेंद्र नगर से मलाही पकरी होते हुए जीरोमाइल और आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच शुरू है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कई स्थानों पर मिट्टी की जांच की जा रही है. वहीं 3 महीने में मिट्टी की जांच पूरी हो जाएगी. पटना मेट्रो रेल को लेकर राजधानी के लोगों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.

पटना मेट्रो निर्माण
राजेंद्र नगर से ISBT तक मिट्टी की जांच राजधानी के मलाही पकरी में कई स्थानों पर मिट्टी की जांच हो रही है. मिट्टी की जांच पटना मेट्रो के निर्माण को लेकर की जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पटना मेट्रो बनाने की जिम्मेदारी मिली है और शुरुआत राजेंद्र नगर से आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच से हुई है. वहीं 7 किलोमीटर के रूट में एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण होगा. पटना मेट्रो का निर्माण 31 किलोमीटर से अधिक लंबा है और दो चरणों में बनाया जाएगा. साथ ही इसमे 2 दर्जन स्टेशन होंगे.
पटना मेट्रो निर्माण की तैयारी

2024 तक पहले चरण का निर्माण
बता दें कि पहले चरण का निर्माण 2024 तक होना है. इसलिए राजधानी के लोगों को मेट्रो की सवारी के लिए कुछ साल और इंतजार करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों के मुताबिक पटना मेट्रो निर्माण को लेकर राजधानी के लोगों में भी काफी उत्सुकता है. हर रोज काफी संख्या में लोग मेट्रो निर्माण देखने पहुंच रहे हैं. फिलहाल राजेंद्र नगर से मलाही पकरी होते हुए जीरोमाइल और आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details