बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिये की जा रही तैयारी, 8 जून से खुलेंगे मंदिर के कपाट - शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर

सरकार की ओर से 8 जून से धर्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर राजधानी के सभी देवी-देवताओं और मंदिर को सेनेटाइज किया जा रहा है.

धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी
धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी

By

Published : Jun 7, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:42 PM IST

पटना:सरकार और जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश में आठ जून से सभी धर्मिक स्थल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. धार्मिक स्थल खुलने के पहले सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सभी स्थलों पर तीन-तीन फीट पर गोल घेरा बना दिया गया है.

मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी
मंदिर को किया जा रहा सेनेटाइज
रविवार को इसी कड़ी में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर और जल्ला बाले हनुमान जी समेत सभी धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. मंदिर को सेनिटाइज कर श्रद्धालुओं के लिये पूरी तैयारी कर ली गई है ताकि कोई भी श्रद्धालु कोरोना महमारी का शिकार न हो सके. गुरुद्वारा में श्रद्धालु सत्यनाम सिंह ने कहा कि मत्था टेकने बाले श्रद्धालुओं के लिये सोशल डिस्टेंस और सेनिटाइजर मशीन लगाया गया है. वहीं, दूसरी ओर बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंथ विजय शंकर गिरी ने कहा कि मंदिर में आने वाले लोगों के लिये थर्मल स्क्रिनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग होना आवश्यक है.
देखें पूरी रिपोर्ट

श्रद्धालुओं के लिये मास्क अनिवार्य
महंत विजय शंकर गिरी ने कहा कि बड़ी पटनदेवी मंदिर में माता पटनेश्वरी के दर्शन के लिये सभी श्रद्धालुओं के लिये मास्क अनिवार्य है. श्रद्धालुओं को बिना मास्क के दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. थर्मल स्क्रिनिंग में जो संदिग्ध होंगे उन्हें दर्शन से वंचित किया जायेगा. सोशल डिस्टेंस के पालन के लिये गोल घेरा में रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी देवी-देवता को स्पर्श नहीं करेगा. इसके साथ ही मंदिर के घण्टे को बजाने पर रोक है.

धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी
Last Updated : Jun 19, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details