बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah Rally: अमित शाह श्रीकृष्ण तो मोदी बने अर्जुन, राजनीति की रणभूमि में लक्ष्य साधने की तैयारी - अमित शाह श्रीकृष्ण तो मोदी बने अर्जुन

बिहार की राजनीति की रणभूमि में युद्ध का आरंभ हो गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लक्ष्य है रखा गया है, जिसे साधने की तैयारी महागठबंधन और BJP ने शुरू कर दी है. शनिवार को केंद्रीय अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. पटना में स्वागत के लिए तैयारी के लिए नेता जुट गएं हैं. एक झांकी में अमित शाह को श्रीकृष्ण तो मोदी को अर्जुन दिखाया गया है, जिसमें शाह मोदी को लक्ष्य बता रहे हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 10:56 PM IST

पटना में गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत में तैयार कार्यकर्ता और नेता.

पटनाः बिहार में अमित शाह की रैली (Amit Shah Rally In Bihar) को लेकर BJP नेताओं में काफी उत्साह है. नेता अमित शाह के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. 4 बजे से अमित शाह का कार्यक्रम होना है, जिसको लेकर स्वागत की तैयारी जोरो पर हैं. अमित शाह के स्वागत में होली गीत गाया जा रहा है. झांकी भी बनाया गया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी अर्जुन और अमित शाह कृष्ण बने हैं. जिसमें रथ पर सवार अर्जुन (मोदी) को श्रीकृष्ण (शाह) लक्ष्य बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःAmit Shah in Bihar : 'तेजस्वी यादव को CM बनाने की डेट तो बताइए', लौरिया में नीतीश पर जमकर बरसे अमित शाह

कार्यकर्ताओं का उत्साहः4 बचे सें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं. चारों तरफ बीजेपी के झंडे और बैनर पोस्टर लगाया गया है. मंच पर गायक के द्वारा गाना गाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में डाक बंगला चौराहा पर बने मंच पर तमाम बीजेपी के नेता कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.

स्वागत के लिए पहुंचे नेताः शहर के चारों तरफ भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है. गृह मंत्री अमित शाह के पटना आगमन को लेकर पूरी तरह से बीजेपी के कार्यकर्ता तैयार है. राजधानी में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गए है. विस्कोमॉन भवन के सामने पटना सिटी के विधायक नन्दकिशोर यादव खुद मौजूद रहेंगे .स्वागत के लिए पंच प्यारे के साथ साथ काशी विश्वनाथ के डमरू वादकों को बुलाया गया है. स्वागत द्वारा को रथ का आकार दिया गया है. कृष्ण अर्जुन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और अमित शाह को दर्शाया गया है.

"अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा. अमित शाह के आगमन से पहले चारों तरफ सजा दिया गया है. फूलों की बरसात कराई जाएगी और बाबू सभागार पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. अमित शाह लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर जो दिशा निर्देश देंगे उस पर बीजेपी के तमाम लोग काम करेंगे और बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीतेगी."- नंद किशोर यादव, बीजेपी विधायक

लौरिया में अमित शाह की जनसभा :बता दें कि इससे पहले पश्चिम चंपारण के लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने जेडीयू और आरजेडी गठबंधन को पानी और तेल जैसा बताते हुए कहा कि जिस प्रकार तेल और पानी कभी नही मिलता उसी प्रकार यह गठबंधन है. आरजेडी तेल है तो जेडीयू पानी है. शाह ने केंद्र की कई योजनाओं के लिए भूमि नहीं उपलब्ध कराने का भी आरोप बिहार सरकार पर लगाया. शाह ने कहा कि लालू यादव पहले केंद्र में मंत्री थे और अब नीतीश कुमार भी उनकी गोदी में बैठे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें हर तीन साल पर प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है.

Last Updated : Feb 25, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details