पटना:देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा (Omicron Variant Threat) बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारियां बढ़ा दी गई है. पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस (IGIMS) में भी हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी (Preparation to Deal with Corona) कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार अस्पताल में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन के दो प्लांट लगाए गए हैं, जिनकी क्षमता 40000 लीटर ऑक्सीजन रोजाना की है. इसके साथ ही तीसरे प्लांट में भी काम लगा हुआ है, जल्द तैयार हो जाएगा.
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल का बयान मनीष मंडल ने कहा कि जो भी मरीज इलाज के लिए यहां आएंगे, उन्हें कम से कम ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator at IGIMS) मशीन भी यहां पर लगी हुई है, जिससे भी हम सैकड़ों मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकते हैं. साथ ही यदि हम चाहें तो अन्य अस्पताल को भी अपने अस्पताल से ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकते हैं, ऐसी क्षमता हमारी हो गई है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'
वहीं, राजधानी पटना के बढ़ते वायु प्रदूषण पर भी आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने चिंता जताते हुए कहा कि मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. वायु प्रदूषण से भी उससे बचाव होगा. फिलहाल जो हालात है, उसमें ठंड के मौसम में लोगो का सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के जो लोग हैं, उन्हें विशेषतौर पर बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पूरी तरह जागरूक रहें और मास्क पहनकर चलें. प्रॉपर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे और जिन्हें सांस में पहले से दिक्कत है वो और सतर्क रहें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP