पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. पांचवें चरण में सीतामढ़ी, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सारण में मतदान होना है. इस चरण में 6 मई को मतदान होगा.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि पांचवें चरण के लिए कुल 8899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिस पर कुल 8899 कंट्रोल यूनिट 8899 वीवीपैट और 14207 बैलट नेट का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता इतने मतदाता करेंगे मतदान
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में कुल 87 लाख 49 हजार 847 मतदाता वोट डालेंगे. इस चरण में कुल 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 6 महिला उम्मीदवार है.