पटना:पीयू में एक बार फिर से छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 15 अक्टूबर को चुनाव की तिथि तय की गई है. इस शेड्यूल को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन 15 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा कर देगा.
बता दें कि अगर तय शेड्यूल पर चुनाव होता है तो पटना विश्वविद्यालय का यह पहला छात्रसंघ चुनाव होगा, जो सत्र शुरू होने के बाद दो महीने में आयोजित की जाएगी. 28 साल बाद 2012 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव दिसंबर में हुआ था.
कब-कब हुआ था चुनाव
इसके बाद 2017 में जब राजभवन के निर्देश पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई तो यह चुनाव फरवरी 2018 में हुआ. इसके बाद सत्र 2018-19 के लिए भी छात्र संघ चुनाव दिसंबर में ही हुआ था. इस बार पीयू प्रशासन ने जल्दी ही चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अंतर्गत सेंट्रल पैनल के 5 और के 24 पदों पर चुनाव होना है.
PU में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू कुल 29 पदों पर चुनाव
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छात्र वोटर की संख्या पिछले बार 20 हजार 900 से अधिक थी. हालांकि इस बार यह संख्या बढ़ सकती है. छात्र संकाय के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एनके झा ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में पांच ऑफिस वेयर पद होते हैं. इस बार कुल 29 पदों पर चुनाव होना है, जिसकी तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है.