बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: त्योहार पर भी हो रहा जलजमाव का असर, सादगी से मनाया जाएगा रावण दहन - विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी

रावण वध समारोह के दौरान इस्कॉन के वृंदावन से रशियन कलाकार इसबार यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. हालांकि, पटना में जलजमाव को देखते हुए कमेटी ने यह पर्व सादगी और प्रतीकात्मक ढंग से मनाने का फैसला किया है.

रावण दहन की तैयारी शुरू

By

Published : Oct 6, 2019, 7:01 PM IST

पटना:हर साल की तरह इस साल भी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन आयोजित होगा. आगामी 8 अक्टूबर को दशहरा कमेटी की ओर से रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. रावण दहन को लेकर इस बार यहां खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

रावण वध समारोह के दौरान इस्कॉन के वृंदावन से रशियन कलाकार इसबार यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. हालांकि, पटना में जलजमाव को देखते हुए कमेटी ने यह पर्व सादगी और प्रतीकात्मक ढंग से मनाने का फैसला किया है. इसबार यहां आतिशबाजी भी कम देखने को मिलेगी.

ढक कर रखा गया है पुतला

बरसात के कारण ढक कर रखा गया है पुतला
बारिश के मौसम को देखते हुए कमेटी ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को प्लास्टिक से ढक कर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक आयोजन से एक घंटा पहले उसे निकाला जाएगा. दर्शकों के लिए भी यहां खास तैयारी की जा रही है. अभी से ही हर ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद राठौर की रिपोर्ट

यह है पुतलों की ऊंचाई
इस बार रावण का पुतला 75 फीट, कुंभकरण 70 फीट और मेघनाथ 65 फीट के बनाये गए हैं. बहरहाल, पटना में जलजमाव के कारण इस बार दुर्गा पूजा भी फीका-फीका नजर आ रहा है. पिछले दिनों गांधी मैदान में भी 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था. लेकिन, रावण दहन के कारण इसे पंप लगाकर निकाला गया है.

आयोजक ने दी जानकारी

अलर्ट पर प्रशासन
रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. गांधी मैदान में अस्थायी थाना खोला गया है. जिला प्रशासन लगातार पूजा कमेटी के साथ मीटिंग कर रहा है ताकि कोई चूक ना हो जाए. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और माननीय राज्यपाल मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details