पटना:बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. राज्य में पहली बार ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. हालांकि देश के कई राज्यों में पहले सफलतापूर्वक ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव कराए गए हैं. इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है.
फरवरी में आएगा ईवीएम
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी में ईवीएम का खेप आना शुरू हो जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने करीब 120 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट बनाया है. बिहार में करीब 2 लाख 90 हजार पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. किसके लिए करीब 15 हजार ईवीएम मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इसमें 15 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार बैलेट यूनिट मशीनों की खरीद की जाएगी.
एक कंट्रोल यूनिट के साथ 6 बैलेट यूनिट जोड़ा जाएगा. सभी बैलेट यूनिट अलग रंगों का बनाया जाएगा ताकि वोटर को वोट डालते समय उम्मीदवारों के नाम और पद का चयन करने में दुविधा न हो. 12 हजार ईवीएम मशीनों से मतदान कराए जाएंगे. शेष 3 हजार मशीनों को अतिरिक्त रखा जाएगा.
नहीं करना होगा रिजल्ट का ज्यादा इंतजार
ईवीएम से चुनाव करने से रिजल्ट घोषणा के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. चरणबद्ध तरीके से चुनाव का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. अमूमन पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के कारण रिजल्ट में एक माह तक इंतजार करना पड़ता था. ईवीएम से चुनाव होने के कारण इस बार रिजल्ट जल्द घोषित की जाएगी.