पटना:बुधवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर चूड़ा-दही का भोज होना है. जेडीयू कोटे के मंत्री जयकुमार सिंह भोज की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. मंत्री जयकुमार सिंह ने बातचीत में कहा कि दादा के भोज में मुख्यमंत्री से लेकर सभी बड़े चेहरे नजर आते हैं और हमें भी इस भोज का इंतजार रहता है.
अंतिम चरण में भोज की तैयारी बता दें कि चूड़ा दही भोज की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. चूड़ा, तिलकुट, दही, भूरा सब आ चुका है. जेडीयू के कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता लगातार वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंच रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग, बोले-भगवान श्री कृष्ण ने भी ब्रज में की थी पतंगबाजी
भोज में विपक्ष भी आएगा नजर
मंत्री जयकुमार सिंह ने बातचीत में कहा कि हर साल दादा के आवास पर भोज होता है. सभी सम्मानित नेता पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री तो हर बार आते हैं. भोज से सियासत भी शुरू होती रही है क्योंकि विपक्ष के भी कई चेहरे हर बार भोज में देखने को मिलते हैं. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर 10 से 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.