पटना: जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी 2020 को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन होना है. जिसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैयारियां जोरों पर हैं.
इसी क्रम में पालीगंज प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
पालीगंज SDO ने मानव श्रृंखला की तैयारियों का लिया जायजा, DSP ने कर्मियों को कराया रिहर्सल
पालीगंज एसडीओ ने बताया कि मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, प्रखण्डकर्मी ,पुलिसकर्मी सहित पंचायत जनप्रतिनिधी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करें. जिससे की वे सरकारी नीतियों को जान सकें.
'सरकार की नीतियों के बारे में हों जागरूक'
इस मौके पर पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, प्रखण्ड कर्मी, पुलिसकर्मी सहित पंचायत जनप्रतिनिधी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करें. जिससे लोग सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक हो सकें.
'पर्यावरण के लिए अहम है जल-जीवन-हरियाली'
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि साल 2017 में शराबबंदी को लेकर पहली बार मानव श्रृंखला बनाई गई थी. जिसके बाद 2018 में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ पूरे प्रदेश में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई थी. लेकिन इस बार का आयोजन मानव जीवन की रक्षा के लिए है. पर्यावरण आज खतरे में है. जिसको लेकर हम सभी को एकसाथ मिलकर इसकी रक्षा के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में बीमार, वृद्ध व छोटे बच्चों को छोड़कर सभी को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. लोगों को एक बार फिर से यह दिखाना होगा कि हम खुद की सुरक्षा के लिए एक सूत्र में बंधे हुए हैं.