बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी, एक बार फिर से इतिहास बनाने जा रहा है बिहार

बिहार 19 जनवरी को एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ सबसे लंबी मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. शराबबंदी के समर्थन में बिहार में बनी मानव श्रृंखला ने दुनिया को नया संदेश दिया था.

Bihar
Bihar

By

Published : Jan 18, 2020, 10:10 PM IST

पटना: बिहार में 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसको लेकर सीएम ने बिहार के तमाम जिलों में जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है. साथ ही इस मानव श्रृंखला को लेकर प्रदेश के सभी जिले के अधिकारी अलर्ट पर हैं.

लोगों को किया गया जागरूक
भागलपुरमें जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला से एक दिन पूर्व शनिवार को साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. इस रैली को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, इस मौके पर डीएम प्रणब कुमार और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे.

मानव श्रृंखला बनाने को तैयार है जनता

768 किमी में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी
सारण में मानव श्रृंखला को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बता दें कि जिले में 768 किलोमीटर की दूरी में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है. साथ ही स्वास्थ्य महकमा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है.

मानव श्रृंखला को लेकर अभ्यास करते पुलिसकर्मी

मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
बेतिया में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शनिवार को बगहा एसडीएम और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मोटर साइकिल जागरुकता रैली निकाली गई, जिसमें कई विभागों के कर्मी, वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की.

साइकिल रैली निकालक लोगों को किया गया जागरुक

एसपी ने किया पूर्वाभ्यास
किशनगंज में रविवार को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. एसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने ह्यूमन चेन बनाकर पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान डीएम हिमांशु शर्मा और एसपी कुमार आशीष भी ह्यूमन चेन के पूर्वाभ्यास में शामिल हुए. वहीं, राज्य के नालंदा, जहानाबाद सहित सभी जिलों में मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
बिहार 19 जनवरी को एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ सबसे लंबी मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. शराबबंदी के समर्थन में बिहार में बनी मानव श्रृंखला ने दुनिया को नया संदेश दिया था. इस मानव श्रृंखला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपना उत्साह दिखाया था. उसी प्रकार बाल विवाह और दहेज-प्रथा के खिलाफ बिहार एक बार फिर हाथ से हाथ मिलाकर पूरी दुनिया को एक नया संदेश देने के लिए तैयार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details