बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5th Phase Election : बिहार की 5 सीटों पर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा में होगी वोटिंग - Fifth phase voting

बिहार में पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां मतदाता कुल 82 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सोमवार को EVM में कैद करेंगे.

preparation-of-election-commission-for-fifth-phase-voting-in-bihar-1

By

Published : May 5, 2019, 2:54 PM IST

पटना: देश भर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को वोटिंग होगी. सोमवार को होने वाले इस चुनाव में बिहार की पांच सीट हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.

पांचवें चरण में बिहार की इन पांचों लोकसभा सीटों पर 87 लाख 49 हजार 847 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचवें चरण में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, इन सीटों पर 16,875 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपना वोट डालेंगे. 225 थर्ड जेंडर वोटर भी इस चरण में अपने मत का प्रयोग करेंगे.

समय में कोई बदलाव नहीं
इस चरण में कोई भी इलाका नक्सली या उग्रवाद प्रभावित नहीं है. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

जानकारी देते संवाददाता

चुनाव आयोग की तैयारी

  1. पांचों लोकसभा सीटों के लिए कुल 8 हजार 899 मतदान केंद्र और कंट्रोल यूनिट बनाई गई हैं. इतने ही वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा.
  2. कुल 14हजार 207 बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा.
  3. 1हजार 979 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं.
  4. 65 हजार मतदानकर्मी पांचवें चरण में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
  5. 4 हजार 349 माइक्रो ऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे.
  6. 12 हजार गाड़ियों का प्रयोग चुनाव के दौरान किया जाएगा.
  7. 400 मतदान केंद्रों से लाइव वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
  8. वैशाली और सारण में नदी किनारे बसे इलाकों में घुड़सवार और नाव से गश्ती की जाएगी.
  9. एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर निगरानी पर रहेंगे.
  10. आपात स्थिति के लिए 1 एयर एंबुलेंस पटना एयरपोर्ट पर रहेगी.
  11. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की जाएगी.

सारण लोकसभा क्षेत्र

  • कुल उम्मीदवार- 12
  • कुल मतदाता- 16 लाख 61 हजार 922
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 91 हजार 660
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 70 हजार 235
  • थर्ड जेंडर- 27
  • कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 711
  • मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक.

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल उम्मीदवार- 11
  • कुल मतदाता- 18 लाख 18 हजार 209
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 78 हजार 961
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 39 हजार 189
  • थर्ड जेंडर- 59
  • कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 827
  • मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक.

सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र

  • कुल उम्मीदवार- 20
  • कुल मतदाता- 17 लाख 50 हजार 771
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 27 हजार 85
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 23 हजार 630
  • थर्ड जेंडर- 56
  • कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 776
  • मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक.

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र

  • कुल उम्मीदवार- 17
  • कुल मतदाता- 17 लाख 91 हजार 166
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 44 हजार 657
  • महिला मतदाता- 8 लाख 46 हजार 458
  • थर्ड जेंडर- 51
  • कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 837
  • मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक.

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल उम्मीदवार- 22
  • कुल मतदाता- 17 लाख 27 हजार 779
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 2 हजार 17
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 7 हजार 730
  • थर्ड जेंडर- 32
  • कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 748
  • मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details