बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की चौथी लहर को लेकर IGIMS की तैयारी पूरी, अधीक्षक बोले- इस बार नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी - preparation for treatment in igims

कोरोना की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने कहा कि चौथी लहर को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

IGIMS में इलाज की तैयारी पूरी
IGIMS में इलाज की तैयारी पूरी

By

Published : Apr 20, 2022, 7:18 AM IST

पटना:कोरोना वायरस की चौथी लहर (Fourth Wave of Corona Virus) की संभावना को देखते हुए बिहार सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना के इलाज की तैयारी पूरी (Preparation For Treatment of Corona Completed In IGIMS) कर ली गई है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि डॉक्टरों के साथ उनकी बैठक हुई है. कोरोना के मरीजों का पूरी तरह से इलाज हो सके, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढे़ं-देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही जांच

कोरोना की चौथी लहर को लेकर अस्पताल में तैयारी पूरी: आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि इस बार कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के मरीज जो भी हैं, उनमें ज्यादातर सर्दी-खांसी की शिकायत देखी जा रही है. जान का कोई खास खतरा नहीं है. फिर भी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, जो कोरोना गाइडलाइन में कहा गया है. उसका पालन करना चाहिए. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो.

गंभीर मरीजों को किया जाएगा भर्ती: अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की पूरी टीम तैयार है. गंभीर मरीज जो कोरोना से पीड़ित होंगे, उन्हें भर्ती लिया जाएगा. जिन्हें कोरोना के हल्के लक्षण होंगे, उन्हें दवा देकर यहां से छोड़ दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतना जरूरी है. देश के कई शहरों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और कोरोना के इलाज के लिए आईजीआईएमएस पूरी तरह से तैयार है.

अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध:अधीक्षक ने कहा कि सभी लोगों ने कोरोना की तीन लहरों को देखा है. किस तरह से मरीजों का इलाज होता है. डॉक्टरों की टीम को सब कुछ पता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे. उनके समुचित इलाज की व्यवस्था यहां पर अस्पताल प्रशासन ने किया है. जो गंभीर मरीजों होंगे, उन्हें भर्ती किया जाएगा और उसके लिए ऑक्सीजन और बेड पूरी तरह से उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं-अब तक शुरू नहीं हुआ बूस्टर डोज का टीकाकरण, मंगल पांडेय बोले- 'सभी समस्याओं को दूर कर जल्द होगा वैक्सीनेशन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details