पटना:कोरोना वायरस की चौथी लहर (Fourth Wave of Corona Virus) की संभावना को देखते हुए बिहार सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना के इलाज की तैयारी पूरी (Preparation For Treatment of Corona Completed In IGIMS) कर ली गई है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि डॉक्टरों के साथ उनकी बैठक हुई है. कोरोना के मरीजों का पूरी तरह से इलाज हो सके, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढे़ं-देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही जांच
कोरोना की चौथी लहर को लेकर अस्पताल में तैयारी पूरी: आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि इस बार कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के मरीज जो भी हैं, उनमें ज्यादातर सर्दी-खांसी की शिकायत देखी जा रही है. जान का कोई खास खतरा नहीं है. फिर भी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, जो कोरोना गाइडलाइन में कहा गया है. उसका पालन करना चाहिए. लोगों को सतर्क रहना चाहिए. जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो.