पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल बनाने का काफी प्रयास किया. लेकिन दो चरण के मतदान के समय बहुत कम मतदाता बूथ स्थल तक पहुंचे. यानी मतदाता का चुनाव में रुझान कम दिखा इसलिए वोट का प्रतिशत भी कम रहा है.
तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी, मतदाताओं से की गई वोट करने की अपील - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरुक किया गया. मतदाताओं से कहा गया कि आप बिहार के नागरिक हैं और यह आपका दायित्व है कि आप अपना मत का प्रयोग कर नई सोच का बिहार बनाएं.
मतदाताओं को किया जागरूक
यह बहुत गंभीर विषय रहा कि धीरे-धीरे मतदाता जागरूक होकर भी लोकतंत्र के महापर्व मतदान में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जबकि चुनाव आयोग प्रचार-प्रसार टीवी, रेडियो, नुक्कड़ सभा, पेपर और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. फिर भी मतदान का प्रतिशत कम रहा है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर को है. जिसको देखते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने बिहार की जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपका एक मत बिहार की तस्वीर बदल सकती है. इसलिए समृद्ध और विकसित बिहार बनाने में लोकतंत्र के पर्व मतदान को सफल बनायें.
वोट करने की अपील
पटना साहिब के जत्थेदार ने सभी बिहार वासियों जागरूक होकर अपना मत का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आपके एक वोट से किसी का भाग्य बदल सकता है. जिसकी वजह से बेहतर समृद्ध बिहार बन सकता है. इसलिए बिहार की मजबूती के लिये अपना मतदान जरुर करें.