पटना : बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान फिर से एक बार ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है. 2 नवंबर को यहां अब तक का सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होने जा रहा है. इसके लेकर गांधी मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पश्चिम की ओर से आधे गांधी मैदान को घेर कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. 25000 शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
25 हजार शिक्षकों में मिलेगा नियुक्ति पत्र : 2 नवंबर के दिन बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में सफल हुए 1.20 लाख विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इनमें से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए 25000 शिक्षक गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे. इन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा और इनमें से 500 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ मौजूद अन्य मंत्री गण मुख्य मंच से नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम काफी भव्य होने जा रहा है.
गांधी मैदान में बनाए गए हैं 3 भव्य पंडाल : नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तीन-तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं और मुख्य मंच के आगे काफी बड़ा पंडाल बनाया गया है. पंडाल बनाने का काम जारी है और आखिरी चरण में है. शिक्षक भर्ती परीक्षा से असंतुष्ट शिक्षक अभ्यर्थी इस कार्यक्रम में विरोध भी कर सकते हैं. ऐसे में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. बांस बल्ले की बैरिकेडिंग आधे गांधी मैदान में कर दी गई है.
पानी की बोतल लेकर आने की शिक्षकों को मनाही : विभिन्न जिलों से नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने निर्देशित किया है कि अपने बैग में वाटर बोतल और खाने-पीने की कोई चीज लेकर ना आए. इसके अलावा विभिन्न जिलों से जब शिक्षक आएंगे तो पटना की सड़कों पर एक काफिले के रूप में होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचेंगे. फिलहाल बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग जिसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम कहा जा रहा है.
500 शिक्षकों को CM मुख्य मंच से देंगे नियुक्ति पत्र : हर जिलों के DIET/ PTEC/ CTE/ SCERT/ BIPARD इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम चल रहा है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 नवंबर तक चलेगा. वहीं 2 नवंबर को सभी शिक्षक गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे, जहां 3:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें संबोधित करेंगे. लगभग 500 अध्यापकों को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
सभी जिलों में कार्यक्रम की होगी लाइव वेबकास्टिंग : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में 2 नवंबर को सफल शिक्षक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र कमिश्नर द्वारा वितरित किया जाएगा. सभी जगह पर गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव स्क्रीनिंग रहेगी. सभी जगह पर सीएम नीतीश कुमार का संबोधन लाइव होगा. सीएम नीतीश कुमार का संबोधन सभी सफल शिक्षक उम्मीदवार लाइव कार्यक्रम में देख सकें, इसको लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पूर्व से व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है.
काफिले के रूप में गांधी मैदान पहुंचेगे शिक्षक : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विशेष रूप से पटना डीएम को यह निर्देश दिया है कि गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सभी विद्यालयों से काफी संख्या में बसों में बैठकर शिक्षक आएंगे. ऐसे में शिक्षकों की सभी बसें एक काफिले के रूप में चलें और उस काफिले में किसी तरह की रास्ते में समस्या ना हो इसलिए एक पुलिस एस्कॉर्ट भी काफिले के साथ रखा जाए.