पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान (Swasth Balak Balika Spardha Abhiyan in Masaurhi) चलाया जाना है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके माध्यम से 8 से 14 जनवरी तक 6 वर्ष के स्वस्थ बच्चों की पहचान (Identification of Healthy Children in Masaurhi) पूरे बिहार के आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूल पंचायतों में किया जाएगा. उनके पोषण स्तर की पहचान भी की जाएगी. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के समेकित बाल विकास परियोजना केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका कोप्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया की साहसी बेटी नविता के डर से कांपे शराब कारोबारी, जानें क्या है मामला..
बता दें कि पोषण अभियान के तहत आगामी 8-14 जनवरी तक बिहार के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. इसमें पोषण अभियान के तहत जागरुकता लाने के साथ जन भागीदारी और पोषण के स्तर में सुधार लाने के लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया जाना है. इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन दिनों सेविका, सहायकों का प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस पूरी सूची को पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाएगा, जहां कोई भी उसे देख सकता है.