बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sports News: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 'लाखों रुपये की स्कॉलरशिप और इंश्योरेंस पॉलिसी' - Ravindra Shankaran Director General

बिहार के खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस काम के लिए राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण को जिम्मेदारी दी गई. बिहार के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के तहत कई तरह के फायद मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

रविंद्र शंकरण महानिदेशक राज्य खेल प्राधिकरण
रविंद्र शंकरण महानिदेशक राज्य खेल प्राधिकरण

By

Published : Apr 13, 2023, 10:43 AM IST

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण

पटना: बिहार के खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छी खबर है. राज्य के खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत (Scholarship Yojana For players In Patna) करने की तैयारी में राज्य खेल प्राधिकरण पूरी तरह से जुट गई है. महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप बनाने के लिए मुझे जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने कहा कि स्पॉर्ट्स स्कॉलरशिप योजना को 3 कैटेगरी में बांट दिया गया है. पहले स्तर पर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रेरणा स्कीम शुरू किया जाएगा. इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को क्वालीफाई करने के लिए साल में डेढ़ लाख रुपया स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा. इस पैसे से खिलाड़ी खेल सामग्री खरीद सकते हैं, साथ ही साथ ट्रेनिंग की सुविधा भी ले सकते हैं.

ये भी पढे़ं- Patna News: बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेंगे खेल रत्न और पद्मभूषण पाने वाले पुलेला गोपीचंद

"स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के तहत उड़ान स्कीम में वैसे खिलाड़ी शामिल है जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडल पाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेट करने जाते हैं. वैसे खिलाड़ियों को साल में 15 लाख रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा. जिससे कि खिलाड़ी विदेश जाकर अच्छी ट्रेनिंग भी कर सकेंगे. इसके साथ ही साथ ही साथ 30 हजार रुपये पॉकेट मनी के रूप में भी दिया जाएगा".- रविंद्र शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

पंद्रह लाख रुपये तक स्कॉलरशिप देने की तैयारी: स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप में 'सक्षम योजना' के तहत राज्य स्तर पर मेडल पाकर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेट करने वाले या फिर वहां पर भी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये देने का स्कीम है. इन पैसे से खिलाड़ी खेल सामग्री के साथ साथ कहीं अच्छे ट्रेनिंग सेंटर में अपना ट्रेनिंग कर सकते हैं. उसमें खिलाड़ियों को काफी हद तक मदद मिलेगी. महानिदेशक ने बताया कि स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के तहत उड़ान स्कीम में वैसे खिलाड़ी शामिल है जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडल पाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेट करने जाते हैं. वैसे खिलाड़ियों को साल में 15 लाख रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा. जिससे कि खिलाड़ी विदेश जाकर अच्छी ट्रेनिंग भी कर सकेंगे. इसके साथ ही साथ ही साथ 30 हजार रुपये पॉकेट मनी के रूप में भी दिया जाएगा. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने बताया कि यह प्रस्ताव खेल प्राधिकरण की तरफ से तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप बहुत जल्द लागू किया जाएगा.

खिलाड़ियों को इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा: उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के साथ 2 और स्किम की योजना बनाई गई है. सभी खिलाड़ियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी को लागू किया जाएगा. खिलाड़ियों को खेल के दरमियान कई बार चोट लगती है, जख्मी होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ियों को ज्यादा चोट लगने पर ज्यादा पैसे की जरूरत होती है. इस को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाया गया है. जिससे कि सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इलाज कराया जा सकता है. खिलाड़ियों को चोट लगने के बाद कोई सर्जरी या फिजियोथेरेपी हो या किसी प्रकार का ट्रीटमेंट कराना हो तब वह इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत खिलाड़ी करा पाएंगे.

एडमिशन में भी सहूलियत: राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा का प्रावधान बनाया गया है. खिलाड़ियों को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज या तमाम कॉलेजों मे स्पोर्ट कोटा के तहत एडमिशन लेने में सहूलियत हो इसके लिए भी ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा या खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप और इंश्योरेंस पॉलिसी और कॉलेजों में खिलाड़ियों को एडमिशन के लिए खेल कोटा का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जल्द ही सरकार के समक्ष खिलाड़ियों के हित में लागू किया जाएगा. जिससे बिहार के खिलाड़ी और आगे बढ़ेंगे और बिहार के साथ देश का नाम रोशन करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details