पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के मनेर में विधानसभा में चुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों को लेकर जायजा लेने मनेर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश मनेर स्थित हाई स्कूल में बने ईवीएम डिस्पैच और प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिहटा और मनेर प्रखंड के तमाम अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक भी की.
मनेर विधानसभा में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी, जायजा लेने पहुंचे निर्वाचन अधिकारी - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने वाले हैं. जिसको लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण पर है. जिसका जायजा निर्वाचन अधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश ने लिया.
बूथों का लिया गया जायजा
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 187 मनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 471 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 335 मूल बूथ और 136 सहायक बूथ बनाये गए हैं. इसके अलावा कोविंड 19 को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से जारी तमाम सुविधाएं के साथ एक किट में मतदान कर्मियों को सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर मशीन, मास्क और अन्य सामान्य दिया गया है. सभी मतदान कर्मियों को रविवार से ईवीएम डिस्पैच के साथ-साथ प्रशिक्षण के बाद तमाम बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा. साथ ही सुरक्षा को लेकर तमाम बूथों पर अर्धसैनिक बल के अलावा स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहेगी.
मनेर में इस बार 22 उम्मीदवार
बता दें कि इस बार मनेर विधानसभा से 22 उम्मीदवारों ने अपना ताल ठोका है. जिसको लेकर इस बार का मुकाबला काफी टक्कर की होने वाली है. खासकर मनेर यादव बहुल इलाका है जहां पर 22 उम्मीदवार में से 18 उम्मीदवार यादव जाति के हैं. वहीं, चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर भी पूरे इलाके में अर्धसैनिक बल के साथ साथ स्थानीय प्रशासन फ्लैग मार्च कर रही है. जिससे कि चुनाव के दौरान कोई अनहोनी न हो और लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.