बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के आने की तैयारी, कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू है. विपक्षी एकता की पहली बैठक जेपी की धरती से शुरू हो रही है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक दिवसीय पटना दौरे पर पटना आ रहे हैं. इस दौरान सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. पढ़ें, पूरी खबर.

सदाकत आश्रम में राहुल के स्वागत की तैयारी
सदाकत आश्रम में राहुल के स्वागत की तैयारी

By

Published : Jun 21, 2023, 5:19 PM IST

सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राहुल.

पटना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. इस दौरान वे सदाकत आश्रम में जर्मन टेंट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चले जाएंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'BJP को सत्ता से हटाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी कांग्रेस देगी'.. अखिलेश सिंह

पार्टी ऑफिस में चल रही तैयारीः पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राज्य भर के विभिन्न हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी. पार्टी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के आधिकारिक प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर पार्टी ऑफिस में जोर शोर से तैयारी चल रही है.

"राहुल गांधी के आने की सूचना से ही पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हर किसी की इच्छा है कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करें. कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल पार्टी मुख्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चले जाएंगे"- असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता

पटना में विपक्षी एकता को लेकर बैठकः बता दें कि राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक होनी है. लगभग 18 दलों ने बैठक में आने को लेकर सहमति दे दी है. विपक्षी एकता को लेकर जहां रोडमैप पर विमर्श होगा. कांग्रेस पार्टी भी समझौते के लिए तैयार दिख रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि 'हम राज्यों में कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी कुर्बानी के लिए ही जाने जाती है. भाजपा को रोकने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details